जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार सोची समझी रणनीति के तहत अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए देश की जनता को गुमराह करना चाहती है। इस वक्त पूरे देश में आम आदमी महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी से परेशान है। पेट्रोल-डीजल सहित आटा-दाल-चावल सहित सभी चीजें बहुत ज्यादा महंगी हो गई है, जनता की सुनने वाला कोई नहीं है, बेरोजगारी के कारण नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। चुनाव के समय भाजपा जिन मुद्दों पर चुनाव जीती, उन मुददों को छोड़ दिया गया है।
खाचरियावास शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब भाजपा लव जिहाद जैसा नया शब्द लेकर आई है, जिसका षब्दकोष में कोई उल्लेख नहीं है। देश में जबरन धर्म परिवर्तन पर पहले से रोक है। जबरन धर्म परिवर्तन का हम लोग विरोध करते है। देश में सभी एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं लेकिन भाजपा केन्द्र की सत्ता में होने के बावजूद अपने राजधर्म का पालन करने की बजाय विभिन्न धर्मों में टकराव की राजनीति कर देश को कमजोर करना चाहती है, सनातन धर्म सबको एक-दूसरे का सम्मान करना सिखाता है।
भाजपा वोट की फसल काटने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है। यही कारण है कि अब केन्द्र की भाजपा सरकार की असफलताओं और यूपी सरकार की असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए लव जिहाद जैसा बिना अर्थ का नया शब्द लेकर आई है, लेकिन इससे भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा।
यह खबर भी पढ़े: वर्ष-2022 में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर नए संसद भवन में चलेगा सत्र