अलवर फिर शर्मसार, ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा का अपहरण कर 3 युवकों ने किया गैंगरेप

तिजारा। अलवर के तिजारा थाना क्षेत्र से गैंगरेप की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां एक गांव में 3 युवकों ने ट्यूशन पढ़ने गई 17 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप कर डाला। उसकी वीडियो भी बना ली। इसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को गांव में छोड़ गए। अपने साथ हुई हैवानियत से युवती सदमे में आ गई। परिजन उसे तिजारा सीएचसी लेकर पहुंचे।

वारदात के बाद पीड़िता इस कदर सदमे में आ गई कि वह 10 दिनों तक परिजनों को कुछ भी नहीं बता पाई। बाद में जब वह नॉर्मल हुई तो उसने परिजनों को इस संबंध बताया। इस पर परिजन थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। 

Rape

थानाधिकारी जितेन्द्र नावरिया के मुताबिक पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि 11 नवम्बर को सुबह 9 बजे वह अपनी 17 वर्षीय पुत्री को कस्बे के निजी विद्यालय में ट्यूशन पढ़ने छोड़ कर आया था। इसी दौरान गांव के ही नवीन पुत्र रामफूल ने उसे यह कहकर बाहर बुलाया कि तेरे पापा बुला रहे हैं। लड़की बाहर आई। बाहर कमल पुत्र लालसिंह बाइक लेकर खड़ा था।

नवीन ने पीड़िता का मुंह बंद कर बाइक पर बीच में बिठा लिया और अनजान जगह ले गए। वहीं चरत पुत्र टीकाराम भी आ गया। तीनों युवकों ने छात्र के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद कमल व चरत पीड़िता को बाइक पर बिठाकर पीड़िता के गांव के पास पेट्रोल पंप पर छोड़ गए। युवती वहां बदहवास खड़ी थी। गांव के दो लोगों ने उसे पहचाना और घर लेकर आए। पीड़िता घर पहुंचने पर भयभीत लगी। 

Rape

परिजनों ने पूछताछ की लेकिन वह कुछ नहीं बता पाई तो उन्होंने समझा कि बुखार हो गया है। वे उसे तिजारा अस्पताल लेकर गए। यहां से डॉक्टर ने अलवर दिखाने के लिए कहा। अगले दिन परिजन उसे अलवर लेकर गए। युवती 16 नवंबर तक अलवर अस्पताल में भर्ती रही। यहां डॉक्टर ने बताया कि लड़की सदमे में है। ठीक हो जाएगी। इसके चलते परिजन उसे घर ले आए। यहां उसने आपबीती बताई।

22 नवंबर को पीड़िता ने घटना के बारे में परिजनों को बताया। युवती ने अपने साथ हुई हैवानियत की जानकारी देकर बताया कि आरोपी कमल ने उसकी वीडियो बना ली है और धमकी दी है कि किसी को बताया तो इसे वायरल कर देगा। देसी कट्‌टा दिखाकर उसके पिता की हत्या करने की धमकी भी दी। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच तिजारा पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़े: नागरिकों को कब लगेगा कोरोना का टीका? मोदी सरकार ने बनाई ये खास रणनीति

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NZ Vs WI Test Series; Colin De Grandhomme Ruled Out Of West Indies Tests, Ajaz Patel Will Not Play Opening Match | ऑलराउंडर ग्रैंडहोम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर; स्पिनर अजाज पटेल ओपनिंग मैच नहीं खेल पाएंगे

Wed Nov 25 , 2020
Hindi News Sports Cricket NZ Vs WI Test Series; Colin De Grandhomme Ruled Out Of West Indies Tests, Ajaz Patel Will Not Play Opening Match Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एक घंटा पहले कॉपी लिंक ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम और अजाज […]