समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर से बीते सोमवार को बच्चे का उपचार कराने गई महिला से चिकित्सक के जरिए छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मामला जिले के हलई ओपी इलाके का है, जहां कल बच्चे को लेकर उपचार कराने पहुंची औरत संग डॉक्टर ने छेड़खानी की। इसके बाद महिला किसी तरह जान बचाकर अपने घर पहुंची एवं अपने घरवालों को पूरी वारदात के संबंध में जानकारी दी।
वारदात की सूचना प्राप्त होते ही पीड़िता के परिजन डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचे, जहां चिकित्सक तथा उसके समर्थकों ने घरवालों संग मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पीड़िता और उसके परिजनों ने थाने में घटना की लिखित शिकायत दी।
पीड़िता एवं उसके घरवालों का आरोप है कि पुलिस ने उसके आवेदन को तो ले लिया, परन्तु कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में वारदात से नाखुश आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग को हलई ओपी के पास जाम कर दिया। इतना ही नहीं, आक्रोशित लोगों ने वहां इर्द-गिर्द के दुकानदारों संग मारपीट कर दुकान में भी तोड़फोड़ किया।
इधर, वारदात की खबर मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस तथा डीएसपी मौके पर पहुंचे। इसके बाद बहुत कड़ी मेहनत के पश्चात पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जानकारी के मुताबिक इस मामले में दोनों ही ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
यह खबर भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आयुष-होमियोपैथी डॉक्टर कोरोना मरीजों को लिख सकते है दवाइयां, किंतु नहीं कर सकते प्रचार