Pakistan cricket team given final warning after 6 test positive for Covid-19 in New Zealand | 6 खिलाड़ी संक्रमित होने के बाद न्यूजीलैंड सरकार ने कहा- अब कोरोना नियम तोड़ा तो वापस भेज देंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Pakistan Cricket Team Given Final Warning After 6 Test Positive For Covid 19 In New Zealand

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

क्राइस्टचर्चएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि कोरोना का एक और प्रोटोकॉल तोड़ा, तो वापस भेज देंगे।- फाइल फोटो

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के CEO वसीम खान ने कहा है कि न्यूजीलैंड सरकार ने उनकी टीम को चेतावनी दी है। न्यूजीलैंड सरकार ने कहा है कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कोरोना का एक और प्रोटोकॉल तोड़ा, तो टीम को वापस पाकिस्तान भेज देंगे। बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 6 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

पाकिस्तान ने 3-4 SOP का किया उल्लंघन

वसीम खान ने क्रिकइन्फो को बताया कि उन्होंने न्यूजीलैंड सरकार से बात की। वसीम ने कहा, ‘न्यूजीलैंड सरकार ने बताया कि पाकिस्तानी टीम ने 3 से 4 स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) का उल्लंघन किया। न्यूजीलैंड का इसके लिए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। उन्होंने हमें फाइनल वॉर्निंग दी है। मुझे पता है कि ये हमारे लिए मुश्किल समय है। हमें इंग्लैंड में भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था।

घर भेजने पर पाकिस्तान का होगा अपमान

वसीम ने कहा, ‘ये आसान नहीं है। हमारे लिए ये देश की इज्जत का सवाल है। मैंने अपने खिलाड़ियों को हिदायत दी है। मैंने उनसे कहा है कि आप 14 दिन खुद का ध्यान रखें। इसके बाद आप कहीं भी आ जा सकते हैं। न्यूजीलैंड ने हमें साफ-साफ कहा है कि अगर एक भी गलती कि तो हमारी टीम को घर भेज दिया जाएगा। यह बहुत ही अपमानजनक होगा।’

पाकिस्तान टीम को ट्रेनिंग से रोका गया

पाकिस्तान के 6 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टीम की ट्रेनिंग रोक दी गई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कुछ मेहमानों पर बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप भी लगाया। न्यूजीलैंड फिलहाल मामले की जांच कर रही है। बोर्ड ने संक्रमित खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए हैं।

दोनों टीम के बीच 3 टी-20 और 2 टेस्ट की सीरीज होगी

पाकिस्तान टीम बाबर आजम की कप्तानी में मंगलवार को ही न्यूजीलैंड पहुंची थी। यहां टीम 14 दिन के क्वारैंटाइन में ट्रेनिंग कर रही थी। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर 18 दिसंबर से ऑकलैंड में 3 टी-20 और 2 टेस्ट की सीरीज खेलना है।

इंग्लैंड दौरे से पहले 10 खिलाड़ी संक्रमित हुए थे

पाकिस्तान टीम ने कोरोना के बीच जुलाई में अपना पहला दौरा इंग्लैंड का किया था। तब 28 जून को इंग्लैंड रवाना होने से पहले पाकिस्तान के 10 प्लेयर्स संक्रमित पाए गए थे। यह खिलाड़ी हैदर अली, हरीस रउफ, शादाब खान, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, फखर जमां, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद रिजवान थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

घर में गाए जा रहे थे शादी के मंगल गीत, युवती ने प्रेमी के साथ पेड़ पर फंदा बनाकर दी जान, 30 नवम्बर को होनी दी शादी

Fri Nov 27 , 2020
जयपुर। इन दिनों विभिन्न कारणों से आत्महत्या का सिलसिला तेज हो गया है। गुरुवार की देर रात एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर फंदा लगा आत्महत्या कर ली। मामला  जोधपुर के मंडोर थाना क्षेत्र की गऊ घाटी क्षेत्र का हैं यहां गुरुवार देर रात एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर […]

You May Like