अपने जीजा से नाराज साले ने गंगनहर में लगाई छलांग, तलाश जारी

हरिद्वार। जीजा की किसी बात से नाराज होकर गंगनहर में कूदे युवक की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है। यह वाकया नगर कोतवाली क्षेत्र का है।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मोनू पुत्र कृपाल निवासी टंकी नंबर 6 कोतवाली नगर की अपने जीजा बृजेश पुत्र घासी निवासी टंकी नंबर 6 के साथ कहासुनी हो गई थी। इससे नाराज होकर मोनू घर से निकल गया और रात करीब 11 बजे गंगनहर में छलांग लगा दी। 

परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोनू की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। मोनू मजदूरी करता है। उधर, पुलिस ने सुखदेव को खड़खड़ी में अपनी पत्नी तथा पड़ोसी के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

यह खबर भी पढ़े: ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3371 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 87602



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ponting explains why Dhoni was a great leader and points out one thing that he himself could not do as leader that Dhoni could | ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो वर्ल्ड कप जिताने वाली पॉन्टिंग बोले- धोनी ने भावनाओं को खुद पर कभी हावी नहीं होने दिया, बतौर कप्तान मैं ऐसा करने में सफल नहीं रहा

Wed Aug 26 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ponting Explains Why Dhoni Was A Great Leader And Points Out One Thing That He Himself Could Not Do As Leader That Dhoni Could 2 दिन पहले कॉपी लिंक रिकी पोंटिंग की धोनी की कप्तानी को लेकर कहा कि उनमें साथी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करवाने […]