बीकानेर। बीकानेर में नयाशहर थानांतर्गत ट्रेफिक पुलिस के दो सिपाहियों पर कार चढ़ा देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात्रि करमीसर एरिया में कार निकल रही थी कि गश्त कर रहे दो सिपाहियों ने उसे रुकने का इशारा किया था। वारदात में एक सिपाही गंभीर घायल हुआ है। जबकि दूसरे ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। वारदात के बाद कार मौके से भाग गयी। हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है।
सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने आज बताया कि देर रात को करमीसर नाके पर ट्रेफिक पुलिस के सिपाही तैनात थे। इस दौरान एक अल्टोज और कैम्पर गाड़ी जैसलमेर रोड से बीकानेर की तरफ आ रही थी। दोनों कारों की स्पीड तेज थी और इसने वहां खड़ी कुछ बाइक को टक्कर मार दी। नाके पर ड्यूटी दे रहे सिपाही जगदीश और निहालचंद्र वहां पहुंचे। उन्होंने टक्कर मारकर भाग रही दोनों कारों को रुकने का इशारा किया। लेकिन, कारों में मौजूद बदमाशों ने स्पीड बढ़ा दी। यह देखकर एक कार को रोकने के लिए सिपाही जगदीश आगे बढ़ा। जबकि दूसरी कार को रोकने के लिए निहाल चंद्र आगे बढ़े। इस दौरान एक कार में सवार बदमाश ने जगदीश पर कार चढ़ा दी। इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जबकि दूसरी कार वाले ने भी स्पीड कम नहीं की।
ऐसे में निहाल ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। इस वारदात में जगदीश गंभीर घायल हो गया। उसके पैरे में काफी चोट आई हैं। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में एडमिट किया गया है। वहीं, निहाल को भी मामूली चोट आईं हैं। उसका प्राथमिक इलाज किया गया। नयाशहर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि इस वारदात में 4 लोगों को नामजद किया गया है। उनके नाम शिव सिंह, सुरेंद्र, श्रवण खत्री और विक्रम सिंह हैं। यह सभी लोग जयमलसर गांव के बताए जा रहे हैं। फिलहाल फरार है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: खिली धूप में भी कड़ाके ठंड का असर, हवा की गति पड़ी धीमी