ठंड बढ़ते ही बढने लगी चोरी की घटनाएं, लोगों में दहशत

छपरा। जिले के तरैया थाना क्षेत्र के तरैया बाजार पर स्थित कपड़ा दुकान से चोरों ने सेंधमारी कर हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी शनिवार की रात को कर लिया। घटना की जानकारी दुकानदार को रविवार को तब हुई, जब वह दुकान खोलने पहुंचे। पीछे से सेंधमारी कर चोरी कर लिया गया था। यह देखते ही दुकानदार के होश उड़ गए।

ठंड का मौसम बढ़ते ही थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में भी वृद्धि होने लगी है। इस संबंध में मुरलीपुर गांव निवासी व शर्मा ड्रेसेज रेडीमेड कपड़ा दुकान के संचालक कामाख्या नारायण शर्मा ने एक लिखित शिकायत तरैया थाना में दर्ज करायी है। तरैया थाना में दिए गए शिकायत प्रतिवेदन में उन्होंने कहा है कि वे तरैया बाजार स्थित अपने कपड़ा दुकान को 28 नवम्बर की संध्या बंद करके अपने घर आ गए। 29 नवम्बर को जब सुबह में दुकान खोलने गए तो, देखा कि दुकान के पीछे से दीवाल में सेंध मारकर चोर दुकान में चोरी कर लिए हैं।

उन्होंने बताया कि काउंटर में रखा 35 हजार नकदी समेत कीमती कपड़े की चोरी कर ली गई है।उन्होंने बताया कि नकदी समेत लगभग 75 हजार रुपये की सामान चोरी गई है। इस घटना के के कारण व्यवसायियों में भय व दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।

यह खबर भी पढ़े: राष्ट्रीय लोकदल ने भी किसान आंदोलन के समर्थन में भरी हुंकार, कहा- किसान मांग रहा है अपना हक

यह खबर भी पढ़े: दिल्ली कूच : अमित शाह के प्रस्ताव को किसानों ने ठुकराया, नहीं जाएंगे दिल्ली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BCCI blue print for domestic season 2020-21 Mushtaq Ali from Dec 20, Ranji from Jan 11 | 20 दिसंबर से मुश्ताक अली ट्रॉफी और 11 जनवरी से रणजी ट्रॉफी कराने की तैयारी, BCCI ने मांगी राय

Mon Nov 30 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मुंबई37 मिनट पहले कॉपी लिंक घरेलू सीजन के लिए बोर्ड ने दिसंबर से मार्च के बीच देश भर में 6 बायो-सिक्योर हब तैयार करने की योजना बनाई है। (सिम्बोलिक फोटो) घरेलू क्रिकेट कराने की योजना बना […]