गुवाहाटी। दुर्गा पूजा के बीच राजधानी गुवाहाटी में नकली नोट के चलन का मामला सामने आया है। राजधानी में नकली नोट के कारोबार करने का गिरोह सक्रिय हो गया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया है कि बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने गुवाहाटी के पांजाबारी के फखरुद्दीन अली अहमद रोड के मिलन पथ में अभियान चलाया। अभियान के दौरान पांजाबारी से लाखों रुपये के नकली नोट बरामद किया गया।
पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान नजरुल हासान, अफजालुर रहमान, निजामुद्दीन और हामिद अली के रूप में की गयी है। अभियान के दौरान 10 लाख रुपये से अधिक नकली नोट बरामद किया गया है। साथ ही नकली नोट छापने की मशीन, बाइक और कई मोबाइल फोन बरामद किया गया है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया है कि असम समेत पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी नकली नोट का जाल गिरफ्तार चारों फैला रखे हैं। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर चारों से गहन पूछताछ कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: शीतकाल के लिए चारधाम के कपाट बंद करने की तिथियां घोषित
यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में की अपील- त्योहार पर मर्यादा में रहें, सैनिकों के लिए जलाएं एक दीया