राजधानी में नकली नोट के कारोबार करने वाले गिरोह के चार तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी। दुर्गा पूजा के बीच राजधानी गुवाहाटी में नकली नोट के चलन का मामला सामने आया है। राजधानी में नकली नोट के कारोबार करने का गिरोह सक्रिय हो गया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया है कि बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने गुवाहाटी के पांजाबारी के फखरुद्दीन अली अहमद रोड के मिलन पथ में अभियान चलाया। अभियान के दौरान पांजाबारी से लाखों रुपये के नकली नोट बरामद किया गया।

पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान नजरुल हासान, अफजालुर रहमान, निजामुद्दीन और हामिद अली के रूप में की गयी है। अभियान के दौरान 10 लाख रुपये से अधिक नकली नोट बरामद किया गया है। साथ ही नकली नोट छापने की मशीन, बाइक और कई मोबाइल फोन बरामद किया गया है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया है कि असम समेत पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी नकली नोट का जाल गिरफ्तार चारों फैला रखे हैं। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर चारों से गहन पूछताछ कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: शीतकाल के लिए चारधाम के कपाट बंद करने की तिथियां घोषित

यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में की अपील- त्योहार पर मर्यादा में रहें, सैनिकों के लिए जलाएं एक दीया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hamilton breaks Michael Schumacher world record, wins Formula One race for 92nd time, tops world championship race | हैमिल्टन ने तोड़ा माइकल शूमाकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 92वीं बार फॉर्मूला वन रेस जीती, वर्ल्ड चैम्पियनशिप की दौड़ में सबसे आगे

Mon Oct 26 , 2020
Hindi News Sports Hamilton Breaks Michael Schumacher World Record, Wins Formula One Race For 92nd Time, Tops World Championship Race पुर्तगाल23 मिनट पहले कॉपी लिंक पुर्तगाल ग्रां प्री जीतने के बाद जश्न मनाते लुइस हैमिल्टन। मर्सिडीज टीम के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने जर्मनी के महान चालक माइकल शुमाकर के सबसे […]