नोएडा। उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में एक पिता की दरिंदगी देखने को मिली है। यहां एक नाइजीरियन मूल के दंपति के बीच आपसी लड़ाई में पिता ने अपनी तीन माह की बच्ची पटक पटक कर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त द्वितीय हरीश चंदर ने सोमवार को बताया कि आज इकोटेक 3 थाना अंतर्गत इंपेरिया हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले एक नाइजीरियन दंपति रहते हैं। सोमवार को नाइजीरियन महिला ने पुलिस को फोन कर के बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट कर रहा है।
महिला की शिकायत के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि उसके पति ने पहले अपनी तीन माह की बेटी को पटक पटक कर अधमरा कर दिया फिर उसको बिल्डिंग के दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया जिससे बच्ची की मौके पर मौत हो गई। हरीश चंदर ने बताया कि महिला की शिकायत कर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसका नाम टेकलन है। महिला ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है।