ललितपुर। यूपी के ललितपुर जिले की यह वारदात बेटो को वंश चलाने हेतु कितना अहम माना की लगातार पुत्री के जन्म लेने से पिता ने खुद को मौत के घाट उतार दिया।
बता दें कि यह पूरा मामला थाना मड़ावरा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले धुरवारा गांव का है, जहां के निवासी बिनोद की पत्नी को बीते बुधवार को देर रात चौथी बार पुत्र के जन्म लेने से आहत विनोद ने कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे अस्पताल में उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
कहा गया है पहले से 3 बेटी होने के चलते विनोद अपने बंश को आगे बढ़ाने को लेकर काफी चिंतित था। वही, इस बार फिर पुत्र की चाहत अधूरी रह गयी और चौथी बार फिर बेटी का जन्म हो गया। जिससे उसने आत्महत्या कर ली।
वारदात के पश्चात से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। यह घटना एक जिले की है पर समाज में पुत्री को लेकर पुरानी और छोटी सोच नजर आती है और बेटी अभी भी बेटो के बराबर नही है यह साबित करती हुई दिख रही है।
यह खबर भी पढ़े: छत्तीसगढ़ सरकार की बिजली बिल हाॅफ योजना ने रौशन कर दी लाखों जिंदगियां