बिल्डर पर जानलेवा हमला करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पिस्टल व कार बरामद

गाजियाबाद। इंदिरापुरम पुलिस ने सोमवार को आपसी रंजिश में बिल्डर पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर, 02 जिंदा कारतूस व एक कार बरामद किये हैं। 

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 10 दिसम्बर को को थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में बिल्डर रामकुमार की कार पर फायरिंग की गई थी। जिसमें रामकुमार बाल-बाल बच गए थे। मामला संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय के नेतृत्व में टीमें गठित कर शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में कड़े निर्देश जारी किए गए थे। 

गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बिल्डर पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले अनुज बैसला निवासी ग्राम घिटोरा थाना लोनी, नितिन शर्मा निवासी वसुंधरा तथा मनोज सिंह तोमर निवासी सेक्टर 11 प्रताप विहार थाना विजय नगर को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह खबर भी पढ़े: आज का सूर्य ग्रहण बढ़ा रहा विश्‍व राजनीति पर भारत का प्रभाव, ग्रहों का ये रहेगा असर

यह खबर भी पढ़े: दुनिया के 4 ऐसे एयरपोर्ट, जहां विमान को लैंड करना माना जाता है सबसे खतरनाक!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Australian Open: Roger Federer recovering from 2 knee surgeries still not 100% fit, doubtful of playing in year's fist Grand Slam tournament | साल के पहले टूर्नामेंट में फेडरर के खेलने पर संशय; उन्होंने कहा- घुटने की सर्जरी के बाद ठीक होने में लग रहा वक्त

Mon Dec 14 , 2020
Hindi News Sports Australian Open: Roger Federer Recovering From 2 Knee Surgeries Still Not 100% Fit, Doubtful Of Playing In Year’s Fist Grand Slam Tournament Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप बर्न24 मिनट पहले कॉपी लिंक फेडरर ने अपने करियर में 20 […]