नई दिल्ली। पड़ोस में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी से जबरन उसके घर में घुसकर एक युवक ने दष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। घटना के दौरान विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। घटना वसंतकुंज साऊथ थाना इलाके की है, जहां वारदात के दौरान पीड़िता घर पर अकेली थी। घटना के बाद परिजनों के आने पर पीड़िता ने पूरी आपबीती बताई और फिर परिजनों के साथ मिलकर मामले की पुलिस से शिकायत की। शिकायत के बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया और रेप की पुष्टि होने के बाद वसंतकुंज साऊथ थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान 28 साल के शिवरतन के तौर पर की गई है। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपने परिवार के साथ महिपालपुर इलाके में रहने वाली पीड़ित किशोरी के माता-पिता साफ-सफाई का काम करते हैं। घटना गत 2 दिसम्बर की बताई जा रही है, जब उसके माता-पिता अपने काम पर गए हुए थे। उसे घर में अकेली पाकर आरोपी शिवरतन जबरन उसके घर में घुस गया, जहां उसने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की और फिर वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। जाने से पहले उसने धमकी देते हुए किसी को भी घटना के बारे में नहीं बताने को कहा। परिजनों के घर आने के बाद पीड़िता ने उन्हें पूरी आपबीती बताई और फिर मामले की शिकायत पुलिस से की। पॉक्सो समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
यह खबर भी पढ़े: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान कोरोना वायरस से संक्रमित