कुत्ते को कार से बांधा और कई किलोमीटर तक घसीटा, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। केरल के एर्नाकुलम में एक कुत्ते को कार से बांधकर सड़क पर अनेक किलोमीटर तक घसीटने का मामला समक्ष आया है। इस वारदात का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है, जिसके बाद 62 साल के  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। 

पुलिस का बताना है कि, कार का मालिक यूसुफ है एवं वह ही कार चला रहा था। चेंगमंड थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शख्स उस कुत्ते को अपने क्षेत्र से काफी दूर करना चाहता था, क्योंकि वह उसके घर के इर्द-गिर्द बहुत शोर मचाता था। ऐसे में उसने कुत्ते को कार से बांध दिया और दूसरे इलाके में छोड़कर आने का प्रयास करने लगा। 

पुलिस की माने तो, ऐसे में शख्स ने कुत्ते को कार से बांध दिया और उसे कई किलोमीटर तक घसीटता रहा। इस दौरान किसी ने वारदात का वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस तक पहुंच गई।

कहा जा रहा है कि यह वारदात 11 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे हुई। उस दौरान अखिल नाम के बाइक सवार युवक ने इस वारदात का वीडियो बना लिया। अखिल ने पुलिस को कहा कि पहले उसे लगा कुत्ता कार का पीछा कर रहा है, परन्तु नजदीक पहुंचने के बाद मालुम हुआ कि उसे कार से बांधा गया है।

पुलिस ने वीडियो में नजर आ रहे कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी का मालुम लगा लिया तथा उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उसे जमानत मिल गई है। पुलिस ने मामले में छानबीन प्रारंभ कर दी है। साथ ही, क्षेत्र के दूसरे लोगों से भी पूछताछ जारी है।

यह खबर भी पढ़े: किसान आंदोलन: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानिए कौन-कौन से रास्ते हुए बंद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Yuvraj Singh Birthday celebrating yuvraj support farmers movement and yograj singh hindu comment | युवी ने किसान आंदोलन का समर्थन किया; पिता के हिंदू वाले विवादास्पद बयान पर दुख जताया

Sat Dec 12 , 2020
Hindi News Sports Cricket Yuvraj Singh Birthday Celebrating Yuvraj Support Farmers Movement And Yograj Singh Hindu Comment Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप चंडीगढ़25 मिनट पहले कॉपी लिंक भारत को दो बार वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले युवराज सिंह आज 39 साल के […]