इलाज के बहाने युवती से दुष्कर्म करता रहा कथित बाबा, घबराहट देखकर उसकी मां…

लुधियाना। थाना डिवीजन नंबर तीन के इलाके धर्मपुरा में रहने वाला कथित साई इलाज करने के बहाने युवती से रेप करता रहा। युवती की घबराहट देखकर उसकी मां ने उससे बातचीत की तो युवती ने अपनी आपबीती सुनाई। पता चलने पर युवती के परिवार के लोगों ने पुलिस को शिकायत दी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़िता की मां के बयान पर कथित बाबा विक्की साई उर्फ विक्की वालिया के खिलाफ जान से मारने की धमकियां, पोक्सो एक्ट व रेप के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी तीन बेटियां है। सबसे बड़ी बेटी 12वीं क्लास में पढ़ती है। उसका पति काफी समय से बीमार चल रहा था। वह अपने पति का इलाज करवाने के लिए आरोपी के पास गई तो आरोपी उसके पति का इलाज करने के लिए उनके घर आया। उसने कुछ उपाय किए लेकिन अगले दिन ही उसके पति की मौत हो गई। उसके बाद आरोपी हर शनिवार उनके घर की शुद्धि करने के बहाने उनके घर आने लगा और रात को मंत्र उच्चारण करने के लिए उनके घर रूक जाता था। इसी दौरान एक दिन उक्त आरोपी पूजा करने के बहाने उसकी बेटी को लेकर छत पर चला गया और परिवार के अन्य सदस्यों को नीचे भेज दिया। 

उसके बाद आरोपी ने उसे अपने डेरे पर बुला लिया और करीब आधा घंटे तक उसे अपने कमरे में रखा। बाद में आरोपी ने उससे कहा कि इस के ऊपर बहुत बड़ा सकंट आने वाला है, जिसका इलाज करने के लिए वह रात को उनके घर आएगा। रात को वह अपना सामान लेकर उनके घर आ गया और बेटी को अपने आसन के निकट बिठाकर सभी को नीचे भेज दिया। अगले दिन सुबह उसके जाने के बाद उसकी बेटी बहुत घबराई हुई थी और बहुत बेचैन थी। जब उससे प्यार से पूछा गया तो उसने रोते हुए बताया कि उक्त आरोपी उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करता था और उसे जान से मारने की धमकियां देता था। आरोपी उसे यह कह कर धमकाता था कि उसके पास इस तरह की शक्तियां है कि वह उसे व उसके परिवार को जान से मार देगा। जब वह घर पर अकेली होती थी तो भी उक्त आरोपी आकर उसके साथ धमकाते हुए जबरदस्ती करता था। बेटी की बात सुन कर परिवार के लोग घबरा गए और उन्होंने किसी तरह पुलिस को शिकायत की। जांच अफसर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, युवती का मेडिकल करवाया गया है और उसके मानयोग कोर्ट में बयान भी दर्ज करवाए जा रहे है।

यह खबर भी पढ़े: ऑनलाइन गेमिंग के भ्रामक विज्ञापनों पर सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Serious accusations of racism on Yorkshire, Pujara was called Steve, former staff said there were racist reference to people of colour | यॉर्कशायर टीम में पुजारा को स्टीव कहते थे, एशियाई खिलाड़ियों की तुलना टैक्सी ड्राइवर्स से होती थी

Sat Dec 5 , 2020
Hindi News Sports Serious Accusations Of Racism On Yorkshire, Pujara Was Called Steve, Former Staff Said There Were Racist Reference To People Of Colour Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप यॉर्कशायरएक घंटा पहले कॉपी लिंक यॉर्कशायर के पूर्व कर्मचारी ताज बट्ट ने […]