वाराणसी। लालपुर गोइठहा में बदमाशों की गोली से घायल घड़ी व्यापारी श्याम बिहारी मिश्रा (52) की शनिवार को मौत हो गई। व्यापारी का गम्भीर हालत में तेलियाबाग स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। शुक्रवार की देर शाम हुई वारदात में व्यापारी की मौत के बाद लालपुर पांडेयपुर पुलिस अब लूट और हत्या का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
गोइठहां गांव निवासी श्याम बिहारी मिश्रा की चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी में घड़ी की दुकान है। छोटी दिवाली पर शुक्रवार शाम को लगभग रात 10 बजे श्याम बिहारी दुकान में साफ—सफाई करवा करवाकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अपने घर के समीप पहुंचे अचानक सामने आये मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें रोका। जब तक वे कुछ समझते बदमाशों ने दुकान के बिक्री का बैग में रखा 20 हजार रूपये और एटीएम कार्ड छिन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने पेट में कट्टा सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही व्यापारी अपने मोटर साइकिल से गिर पड़े।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पंहुचे तो श्याम बिहारी को घायल देख उनके परिजनों को सूचना दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर व्यापारी को तत्काल तेलियाबाग स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ अफसर भी वारदात स्थल और अस्पताल में पहुंच कर घायल व्यापारी के परिजनों से पूछताछ की। व्यापारी के मौत से परिजनों के साथ घड़ी व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
यह खबर भी पढ़े: मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान, यदि कांग्रेस अपनी विचारधारा पर नहीं टिक पाई तो उसका कोई भविष्य नहीं