अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र के तरसिली गांव में 3 दिसम्बर को 21 वर्षीय नवविवाहिता पूजा साहू की मौत के मामले में शनिवार को पुलिस ने पति सहित ससुर, दादी और बड़ी सास को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पति ने घटना की रात अपनी पत्नी का तकिया से चेहरा दबाकर हत्या करने की बात कही है। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी महिला की मौत दम घुटने से होना बताया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में पति सहित ससुराल पक्ष के सदस्यों द्वारा बाइक और घर में बोरबेल कराने के लिए 1 लाख रूपए की मांग किया जा रहा था। जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद भी हुआ करते थे। घटना के बाद मृतिका का भाई ने पति सहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया था। मृतिका पूजा साहू का विवाह फरवरी माह में संजय साहू के साथ हुआ था। लेकिन पिछले 9 माह के दौरान ही पूजा के साथ बाइक और अन्य जरूरतों के लिए ससुराल पक्ष की ओर से दवाब बनाया जा रहा था। पति के पास बाइक नहीं थी।
यह खबर भी पढ़े: पाकिस्तानी अखबारों सेः जाधव मामले में सहयोग करे भारत