देवर ने अपनी भाभी की उसके बच्चों के सामने गला घोंटकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक देवर ने भाभी की उसके बच्चों के सामने गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त भारती (30) के रूप में हुई है। हत्या करने के बाद भारती का देवर खुद ही डीसीपी ऑफिस पहुंचा और उसने बताया कि उसने भाभी की हत्या कर दी है। फौरन करावल नगर थाना प्रभारी महिला के घर पहुंचे तो वहां पर भारती का शव पड़ा था। महिला के शव के पास उसकी तीन साल की मासूम बच्ची बैठी हुई रो रही थी। पुलिस ने देवर रोहित उर्फ सोनू (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है। करावल नगर थाना पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार, मूलरूप से परतापुर (मेरठ) की रहने वाली भारती की वर्ष 2013 में करावल नगर जगदम्बा कॉलोनी निवासी मोहित उर्फ मोनू से शादी हुई थी। मोहित प्राइवेट नौकरी करता था। शादी के बाद भारती ने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया। बेटा अभी छह साल और बेटी तीन साल की है। मोहित अपनी पत्नी पर शक करता था। इसकी वजह से दोनों के बीच विवाद होता था। वर्ष 2018 में डिप्रेशन का शिकार होकर मोहित ने फांसी लगाकर जान दे दी। भारती अपने मायके परतापुर मेरठ में आकर रहने लगी। इसी साल जनवरी में भारती का देवर रोहित बच्चों एवं भाभी को लेकर अपने घर वापस आ गया। भारती, रोहित एवं रोहित की मां बच्चों के साथ रह रहे थे। आरोप है कि भारती रोहित पर दबाव बना रही थी कि वह उसे एवं बच्चों लेकर कहीं अलग मकान ले ले।

इसको लेकर रोहित एवं भारती के बीच विवाद भी होता था। मंगलवार दिन में भारती और रोहित के बीच विवाद हुआ। इसके बाद करीब 2.30 बजे रोहित ने बच्चों के सामने ही गला घोंटकर भारती की हत्या कर दी। बाद में वह खुद ही पुलिस उपायुक्त कार्यालय पहुंच गया। जिला पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: खुद को कुछ ऐसे सुरक्षित रख रही हैं सनी लियोनी, बोलीं- अपना मेकअप खराब होने से बचा रही हूं

यह खबर भी पढ़े: Bihar Election Result/ बिहार चुनाव में LJP की हार से बौखलाए चिराग पासवान ! दे डाला ऐसा बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pakistan team for upcoming T20Is and test series against New Zealand, drops Shoaib Malik, Mohammad Amir and asad shafiq | शोएब मलिक और आमिर टीम से बाहर, बाबर को कप्तानी; शादाब टी-20 के नए उप-कप्तान

Wed Nov 11 , 2020
Hindi News Sports Pakistan Team For Upcoming T20Is And Test Series Against New Zealand, Drops Shoaib Malik, Mohammad Amir And Asad Shafiq नई दिल्ली19 मिनट पहले कॉपी लिंक शोएब मलिक और मोहम्मद आमिर को टी-20 टीम से बाहर किया गया। – फाइल फोटो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को न्यूजीलैंड […]