रेप पीड़िता की सीएम उद्धव ठाकरे से आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग

मुंबई। धनानी मोटर के मालिक जुबेर धनानी की हैवानियत की शिकार 29 वर्षीय पीड़िता ने सीएम उद्धव ठाकरे से मांग की है, कि वह उसके अपहरण और रेप के आरोपी जुबेर धनानी पर कड़ी कार्यवाही करें और उसे न्याय दिलाये। पीड़िता ने कहा कि उसके रेप और अपहरण का आरोपी जुबेर धनानी अपने पिता इकबाल धनानी औऱ भाई आसिफ धनानी के साथ अभी भी फरार है। जिससे उसकी जान को खतरा है। 

पीड़िता ने कहा कि उसके साथ अगर कोई भी अनहोनी होती है। तो इसके जिम्मेदार यह तीनों ही होंगे। बतादे कि एक महिला के अपहरण और उससे रेप के आरोप में धनानी मोटर के मालिक जुबेर धनानी पर पालघर पुलिस ने केस दर्ज किया है। लेकिन महिला से दरिंदगी के कई घंटे बीत जाने के बाद भी जुबेर धनानी अपने भाई और आसिफ धनानी और पिता इकबाल धनानी के साथ पुलिस की पकड़ से बाहर है। 

पीड़िता का आरोप है,कि जुबेर ने पहले तो उसे शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और जब वह गर्भवती हो गई,तो बोईसर के साईं साक्षी नामक अस्पताल में उसका जबरन गर्भपात करा दिया। और बाद में उसका फोन उठाना छोड़कर उसके परिजनों को धमकाया जाने लगा। 

मामले में सुलह के लिए बोईसर बुलाकर पीड़िता का अपहरण कर लिया और उसके साथ कार में ही जुबेर ने रेप किया। आरोप है, कि जुबेर के पिता इकबाल धनानी और भाई आसिफ धनानी ने घर वालो को मुंह खोलने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस जुबेर धनानी पर रेप और अपहरण व पिता इकबाल और भाई आसिफ पर अन्य आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।

यह खबर भी पढ़े: Bigg Boss 14: रवीना और जैकलीन ने सलमान को दी ये बड़ी चुनौती, फिर एक्टर ने जमकर लगाए ठुमके, देखें VIDEO

यह खबर भी पढ़े: इस काम में सरकार की मदद करने पर मिलेंगे 40 लाख रुपये, पढ़ें क्या है चुनौती



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Statue of late Arun Jaitley installed at Feroz Shah Kotla Stadium on his birth anniversary | अमित शाह बोले- जेटली ने संकट में बड़े भाई की तरह उबारा, यह नहीं सोचा कि लोग क्या कहेंगे

Mon Dec 28 , 2020
Hindi News Sports Statue Of Late Arun Jaitley Installed At Feroz Shah Kotla Stadium On His Birth Anniversary Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिवंगत […]