नालंदा। शादी के महज 5 दिन के बाद ही दहेज के लिए एक नवविवाहिता को प्रताड़ति कर मार देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में दूल्हे, ससुर और उसके भाई के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी बिंद थाना में दर्ज कराई गई है। घटना के बाद तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार के नालंदा जिला से दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या हुई है। घटना जिले के बिंद थाना क्षेत्र के मदनचक गांव की है, जहां नई नवेली दुल्हन सुलोचना कुमारी की दहेज की खातिर गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि पिछले 29 नवंबर 2020 को बिन्द थाना क्षेत्र के मदनचक गांव निवासी गजेंद्र यादव के साथ धूमधाम से शादी हुई थी।
जानकारी के अनुसार परिजनों के मुताबिक शादी के अगले दिन से ही दहेज लोभियों ने 2 लाख रुपये और नौकरी की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जबकि 10 लाख रुपये शादी के वक्त भी दिया गया था। परिजनों ने बताया कि विदाई के वक्त ही दूल्हे ने दुल्हन को जान से मारने की धमकी दी थी और शादी के महज पांचवें दिन ही दूल्हे ने नई नवेली दुल्हन की गला दबाकर हत्या कर दी।
फिलहाल इस मामले में दूल्हे, ससुर और उसके भाई के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी बिंद थाना में दर्ज कराई गई है। घटना के बाद तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह खबर भी पढ़े: रविवार, 06 दिसम्बर 2020: जानिए आज का राशिफल
यह खबर भी पढ़े: राजस्थान: अलवर में चार साल की मासूम से नाबालिग ने किया दुष्कर्म, अपराधी रिश्ते में है चाचा