दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, आरोपी फरार, पांच दिन पहले हुई थी शादी

नालंदा। शादी के महज 5 दिन के बाद ही दहेज के लिए एक नवविवाहिता को प्रताड़ति कर मार देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में  दूल्हे, ससुर और उसके भाई के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी बिंद थाना में दर्ज कराई गई है। घटना के बाद तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार के नालंदा जिला से दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या हुई है। घटना जिले के बिंद थाना क्षेत्र के मदनचक गांव की है, जहां नई नवेली दुल्हन सुलोचना कुमारी की दहेज की खातिर गला दबाकर हत्या कर दी गई।  घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि पिछले 29 नवंबर 2020 को बिन्द थाना क्षेत्र के मदनचक गांव निवासी गजेंद्र यादव के साथ धूमधाम से शादी हुई थी। 

जानकारी के अनुसार परिजनों के मुताबिक शादी के अगले दिन से ही दहेज लोभियों ने 2 लाख रुपये और नौकरी की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जबकि 10 लाख रुपये शादी के वक्त भी दिया गया था। परिजनों ने बताया कि विदाई के वक्त ही दूल्हे ने दुल्हन को जान से मारने की धमकी दी थी और शादी के महज पांचवें दिन ही दूल्हे ने नई नवेली दुल्हन की गला दबाकर हत्या कर दी। 

फिलहाल इस मामले में दूल्हे, ससुर और उसके भाई के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी बिंद थाना में दर्ज कराई गई है। घटना के बाद तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।  पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। 

यह खबर भी पढ़े: रविवार, 06 दिसम्बर 2020: जानिए आज का राशिफल

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान: अलवर में चार साल की मासूम से नाबालिग ने किया दुष्कर्म, अपराधी रिश्ते में है चाचा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SC East Bengal's third consecutive defeat to Surchandra Singh's suicide goal; North East United eighth team to score 100 goals | सुरचंद्रा सिंह की आत्मघाती गोल से एससी ईस्ट बंगाल को मिली लगातार तीसरी हार; नॉर्थ ईस्ट युनाटेड 100 गोल करने वाली आठवीं टीम

Sun Dec 6 , 2020
Hindi News Sports SC East Bengal’s Third Consecutive Defeat To Surchandra Singh’s Suicide Goal; North East United Eighth Team To Score 100 Goals Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 2 घंटे पहले कॉपी लिंक ISL में ईस्ट यूनाइटेड ने ईस्ट बंगाल को […]