बेहोश कर किशोरी के साथ दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

बांदा। शौच के लिए घर से निकली एक किशोरी को गांव के ही युवक युवक नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोशी की हालत में कहीं ले गए जो अगले दिन गांव के ही एक खंडहर में बेहोशी हालत में मिली। जिसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था।होश में आने के बाद उसने दुष्कर्म की जानकारी दी जिसके आधार पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना देहात कोतवाली अंतर्गत लुकतारा गांव की बताई जाती है। इसी गांव में 3 दिसंबर को शाम लगभग 6 बजे एक किशोरी शौच के लिए जा रही थी तभी किसी युवक ने उसे अंधेरे में दबोच लिया और नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया और खेतों की तरफ ले जाकर दुष्कर्म किया। एक दिन बाद वह गांव के ही एक खंडहर में बेहोशी हालत में पाई गई,जिसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। 

आज सवेरे होश आने पर उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। जिसके आधार पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।किशोरी के मुताबिक उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी है।

यह खबर भी पढ़े: दम है तो गिरफ़्तार करो, नहीं तो स्वयं गिरफ्तारी दूंगाः तेजस्वी यादव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

AB de Villiers reacts to Virat Kohli unorthodox scoop shot in india vs australia 2nd T20 match, hardik pandya knows his role | कहा- डिविलियर्स को मैसेज भेजकर रिएक्शन लूंगा; एबी ने विराट शॉट पर रिप्लाई कर तारीफ की

Mon Dec 7 , 2020
Hindi News Sports AB De Villiers Reacts To Virat Kohli Unorthodox Scoop Shot In India Vs Australia 2nd T20 Match, Hardik Pandya Knows His Role Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनीएक घंटा पहले कॉपी लिंक कोहली (दाएं) ने एक अन-ऑर्थोडोक्स स्कूप शॉट लगाकर […]