मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में मंगलवार को ज्वेलरी शॉप में लूट के दौरान हुई सर्राफ की हत्या को लेकर एसएसपी अजय साहनी ने सख्त तेवर दिखाए हैं। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष मेडिकल कुलवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
मंगलवार की दोपहर चार हथियारबंद बदमाशों ने जागृति विहार सेक्टर दो स्थित भागमल ज्वेलर्स को निशाना बनाया था। बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर ज्वेलरी शॉप के संचालक अमन जैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इसके बाद व्यापारियों ने कप्तान का घेराव करते हुए थानाध्यक्ष मेडिकल पर घटना के बाद घंटों तक फोन ना उठाए जाने का आरोप लगाया था। इस मामले में थानाध्यक्ष मेडिकल कुलवीर सिंह को लापरवाही बरतने के आरोप में बुधवार को एसएसपी अजय साहनी ने निलंबित कर दिया।
यह खबर भी पढ़े: इस साल के अंत तक 10 करोड़ सस्ते 4जी स्मार्टफोन पेश करेगा रिलायंस जियो