मुंबई। पालघर जिले के वसई पश्चिम स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना का इलाज कराने गई एक महिला की अश्लील फोटो खींच कर उससे 10 लाख रुपये मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अस्पताल के मेडिकल स्टोर्स में काम करता था।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कांबले ने बताया कि वसई पश्चिम की रहने वाली 41 वर्षीय महिला को अक्टूबर में कोरोना हुआ था। परिजनों ने उसे वसई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला का उपचार चल रहा था। अस्पताल के मेडिकल स्टोर्स में काम करने वाले एक शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे से महिला के बेहोशी के दौरान उसकी अश्लील फोटो खींच ली। जब महिला ठीक होकर घर गई, तो उसने महिला के वाट्सअप नम्बर पर अश्लील फोटो भेजकर 10 लाख रुपये की मांग की। नहीं देने पर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। महिला ने मामले की मानिकपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत जांच कर रही थी। महिला की अश्लील फोटो खींचते समय एक फोटो में आरोपी शख्स का हाथ आ गया। उसके हाथ में तिल का निशान था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह खबर भी पढ़े: भारत और जापान के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग को बनी सहमति