जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के शाहपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वायदा बाजार के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए ठगी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित मोटी कमाई का झांसा देकर ठगी करता था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि शाहपुरा थाना पुलिस ने वायदा बाजार के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाले फर्जी गिरोह के मुख्य सरगना जयनारायण यादव (30)साल निवासी जयपुर तिराहा के पास शाहपुरा जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित एमसीस में कॉमेडीटी के अन्दर सोना चांदी खरीदने और बेचने का झांसा देकर ठगी करता है। उससे नगदी व दस्तावेज बरामद किया गया। आरोपित जयनारायण द्वारा अबतक करोडों रूपये की ठगी कर चुका है शुरूआत में लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाने के लिए उनको कुछ रूपये जीत कर दिखाकर फिर धीरे-धीरे उनको लोस दिखाते हुए रूपये लेता है और भविष्य में मोटी कमाई का झांसा देकर उनको इसमें रूपये लगाने के लिए प्रलोभन देता रहता है।
आरोपित अपने शातिर आना अंदाज में लोगों को ठगता है। इस संबंध में शाहपुरा थाने में पीडित पुखराज पारीक उर्फ कालू पारीक ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी हार्डवेयर और ओल्ड बेरिंग की दुकान है और आरोपित जयनारायण यादव जो मिस्त्री का काम करता था। जो करीब 4-5 माह पहले उसे एक मोबाईल ऐप के माध्यम से लाखों रूपये कमाने का झासा दिया और कहा वह इस ऐप के माध्यम से लाखों रूपये कमा सकता है।
सोना व चांदी के भाव देखकर खरीदने व बेचने के लिये फोन के माध्यम से भाव लगवाकर ठगी का शिकार बनाने के लिये पहले उनको कुछ रूपये जितवाता है फिर धीरे-धीरे उनको लोस दिखाते हुये उनसे रूपये ऐठता है। इस प्रकार पीडित से आरोपित जयनारायण ने करीब साढे सात लाख रूपये नगद व फोनपे से और करीब 11.19 लाख के लगभग और मांग रहा है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल करते हुए आरोपित को धर-दबोचा है।
यह खबर भी पढ़े: लोकतंत्र का नया मंदिर 21वीं सदी की अपेक्षाओं-आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगा : नायडू