मुंबई। पालघर से शिवसेना के सांसद राजेन्द्र गावित के खिलाफ एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में नया नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं, राजेंद्र गवित ने महिला के आरोपों को फर्जी बताते हुए कहा है कि यह उनका नाम बदनाम करने की साजिश है।
महिला गावित के मीरा रोड एरिया स्थित एक गैस एजेंसी में काम करती थी । महिला ने शिकायत में कहा है कि गवित ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की।
महिला की शिकायत पर गवित ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महिला के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। यह उनकी छवि खराब करने की कोशिश है।उन्होंने कहा कि महिला ने एजेंसी से पैसों का घपला किया था, जिसके बाद महिला को एजेंसी से बाहर कर दिया गया था ,अब महिला बदला लेने के लिए झूठे आरोप लगा रही है।
यह खबर भी पढ़े: SALE: पोको अपने इन स्मार्टफोन्स पर दे रही बढ़िया डिस्काउंट, जानिए किस फोन पर कितनी है छूट?
यह खबर भी पढ़े: साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर ये 5 अभिनेता करते हैं राज, नंबर 1 को कहा जाता है एक्शन का बादशाह