कुल्लू। कुल्लू – मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। दर्दनाक हादसा वीरवार बीती रात हुआ है जब एक सूमो गाड़ी एच पी 01 के – 3681 कुल्लू की तरफ से मनाली की तरफ जा रही थी।
सूमो गाड़ी जब रायसन स्थित कैच फेक्ट्री के समीप पहुंची तो चालक की तेज रफ्तारी व लापरवाही के कारण अपनी दिशा में जा रहे स्कूटी चालक को सूमो से टक्कर मार दी।
घायल स्कूटी चालक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्प्ताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौका पर पहुंच गया व दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि स्कुटी चालक की पहचान कुशल कुमार (32) पुत्र रविन्द्र कुमार गांव थरास डाo हुरला तहसील भुन्तर जिला कुल्लू के रूप हुई है। पुलिस ने सूमो चालक राकेश कुमार पुत्र किशन दास निवासी गांव कोसला, वशिष्ट तहसील मनाली जिला कुल्लू के विरुद्ध भारतीय दंड सहिंता की धारा 279, 337 व 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह खबर भी पढ़े: इन धांसू फीचर्स संग लॉन्च हुए MI 10T और MI 10T PRO स्मार्टफोन, जानिए कीमत