मेदिनीनगर। पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत डंडार गांव में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के पति की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान विनय मोची के रुप में की है। पाकी पुलिस ने शव को मेदिनीनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर घटना से संबंधित से 3 आरिपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध ने पांकी थाना प्रभारी जेके रमन ने बताया कि विनय मोची की पत्नी का गांव के ही बिट्टू भुईयां से अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर पंचायती भी हुई लेकिन बिट्टू भुईयां नहीं माना। विनय अपने घर से बाहर निकला था।
इसी का फायदा उठाकर बिट्टू विनय मोची के घर में घुस गया औऱ उसकी पत्नी से अवैध संबंध बनाने का प्रयास करने लगा। इसकी सूचना पाकर विनय, बिट्टू के घर चला गया। बिट्टू के घर पर ही हाथापायी के दौरान विनय की मौत हो गई।
यह खबर भी पढ़े: 17 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा रेडमी का यह शानदार स्मार्टफोन, मिलेगा 48MP कैमरा और भी कुछ…
यह खबर भी पढ़े: रविवार को संपूर्ण लॉक डाउन/ आज बंद रहेंगे बाजार, केवल आवश्यक सेवाओं से जुडी दुकाने ही खुलेंगी