मार्बल शोरूम के मालिक पर नकाबपोश बदमाशों ने रंगदारी न देने पर दागी गोलियां

फतेहाबाद। जिले के शहर भूना के कुलां रोड पर शहीद भगत सिंह पार्क के सामने स्थित अशोका मार्बल एवं सेनेटरी हाउस में घुसकर दिनदहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम के मालिक पर रंगदारी ना देने पर दो राउंड फायर कर दिए। शोरूम संचालक ईश सेठी के पेट एवं छाती में दर्जनों गोली के छर्रे घुस गये। वारदात को अंजाम देकर बदमाश लक्ष्मी मंदिर वाली गली से फरार हो गए।  

मिली जानकारी के अनुसार शहीद भगत सिंह पार्क के सामने अशोका मार्बल एवं सेनेटरी हाउस पर बुधवार की सुबह शोरूम मालिक 45 वर्षीय ईश सेठी, उसका छोटा भाई अशोक सेठी तथा सुरेंद्र नामक कारिंदा शोरूम पर मौजूद थे। दोपहर करीब 12 बजकर पांच मिनट पर शोरूम के सामने एक मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश युवक आए, जिनमें एक युवक मोटरसाइकिल स्टार्ट कर उस पर बैठा रहा, जबकि दो युवक मार्बल शोरूम के गेट पर पहुंचे, जिन्होंने ईश सेठी से रुपयों की डिमांड रखी।

सेठी ने पूछा कि किस चीज के पैसे तो नकाबपोश युवकों ने पिस्तौल से गोली चला दी और मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। गोली लगने से घायल ईश सेठी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसको छोटे भाई अशोक सेठी व आसपास के दुकानदारों ने तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल किया। हालत नाजुक होने के कारण हिसार रेफर कर दिया गया। पुलिस उप अधीक्षक दलजीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि शोरूम मालिक पर नकाबपोश तीन युवकों द्वारा हमला करने की सूचना मिली थी। जिसके तुरंत बाद एसएसओ मौके पर पहुंच गए थे। हमलावरों को काबू करने के लिए सीआईए प्रयास कर रही है। घायल के परिजनों की तरफ से पैसों की डिमांड से संबंधित मामला बताया गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: MP: राजनेताओं में दलबदल का दौर जारी, दिग्गज नेत्री संजू जाटव ने छोड़ा भाजपा का साथ

यह खबर भी पढ़े: आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के पांच गांवों में चलाया तलाशी अभियान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020 Date, Asia Cup News/BCCI PCB Cricket Updates | Pakistan Cricket Board to not cancel Asia Cup For Sake of Indian Premier League Twenty20 | पीसीबी सीईओ ने कहा- इस साल एशिया कप होकर रहेगा, आईपीएल के लिए इसे नहीं टाला जा सकता

Thu Jun 25 , 2020
पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप सितंबर में होना है, उसने श्रीलंका को टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव दिया पीसीबी सीईओ ने कहा- भारत-पाकिस्तान सीरीज फिलहाल मुमकिन नहीं, इस पर बात भी नहीं करना चाहिए दैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 04:52 PM IST पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि […]