डी-2 गैंग का शार्प शूटर व टॉप टेन अपराधी शब्लू गिरफ्तार

कानपुर। जनपद में अपराधिक घटनाओं के लिए डी-2 गैंग का शार्प शूटर व टॉप टेन अपराधी शब्लू उर्फ लेडी बदमाश को बजरिया थाना पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद की है। पुलिस को उसकी लम्बे समय से तलाश थी। क्षेत्राधिकारी सीसामऊ त्रिपुरारी पांडेय ने सोमवार को डी-2 गैंग के गिरफ्तार शातिर व सक्रिय सदस्य के पकड़े जाने का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चमनगंज थाना क्षेत्र निवासी एजाजुद्दीन सिद्दीकी उर्फ शब्लू उर्फ लेडी बदमाश डी-2 गैंग का शार्प शूटर है। उस पर हत्या के प्रयास, सेवन सीएल, गुंडाएक्ट सहित 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसकी तलाश व धरपकड़ के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने टास्क दिया था। 

कप्तान के निर्देश पर सर्किल की फोर्स को उसकी धरपकड़ के लिए लगाया गया था। इसी कड़ी में बजरिया थाना इंस्पेक्टर राममूर्ति यादव को बीती रात उसके इलाके में होने की सूचना मिली। जानकारी के आधार पर इंस्पेक्टर ने थाना पुलिस के साथ टॉप टेन अपराधी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और घेराबंदी करते हुए काली मठिया तिराहे के पास से दबोच लिया। 

सीओ सीसामऊ ने बताया कि गिरफ्तार शब्लू इलाके में जुआ, सट्टा, रंगदारी सहित कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी। अपराधी को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक फूलमती चौकी इंचार्ज खालिद, भवन सिंह मौर्य, कांस्टेब​ल हरिओम, कमलेश कुमार, फरद खान, मो0 आरिफ आदि रहें। 

यह खबर भी पढ़े: भ्रष्टाचार के चश्मे से हर किसी को देखना बंद करें राहुल : मंगल पांडेय



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sachin Tendulkar On Saliva Ban; Says Bowlers focus on India Vs Australia Adelaide Test | लार के प्रयोग पर बैन होने से बॉलर हैंडीकैप्ड; गेंदबाजों को वनडे का प्रदर्शन भूलकर टेस्ट पर फोकस करना चाहिए

Mon Dec 14 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 32 मिनट पहले कॉपी लिंक सचिन का मानना है कि वनडे और टेस्ट सीरीज अलग-अलग होता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर गेंदबाजों को पूरा फोकस करना चाहिए। उसके अनुसार उन्हें रणनीति […]