कुशीनगर। जिले के कसया थानाक्षेत्र के गांव साखोपार में गुरुवार की रात मछली पकड़ने गए अधेड़ व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस व डॉग स्क्वायड टीम ने घटना की तह तक पहुंची। सन्देह के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।
साखोपार निवासी जयराम चौहान (50) रात में रोज की भांति गांव चंवर में मछली पकड़ने के लिए गया था। शुक्रवार की सुबह जब वह देर तक घर नहीं लौटा तो उसका भतीजा सूरज चौहान तलाशते हुए मौके पर पहुंचा। वहां उसका चाचा कंबल ओढ़े सोए मिले। जब भतीजे ने कंबल हटाया तो देखा की उनका गला रेतकर हत्या कर दी गयी है। वह रोते हुए बदहवास घर पहुंचा और स्वजनों को जानकारी दी। कुछ ही देर में यह बात आग की तरह गांव और क्षेत्र में फैली। मौके पर भीड़ जुट गई।
मौके पर पहुंचे एसएसपी अयोध्या प्रसाद व सीओ पीयूष कांत राय ने जानकारी प्राप्त करने के बाद डाग स्क्वाड बुलाया। खोजी कुत्ता मौके से गांव की ओर चला। बीच रास्ते में एक गमछा गिरा मिला। उसे सूंघने के बाद वह सीधे रामअशीष नामक व्यक्ति के घर में घुसा। घर के अंदर खून लगा एक जैकेट व मोबाइल बरामद हुआ। रामअशीष फरार था। पुलिस ने घर की दो महिलाओं व पम्पिंग सेट के मालिक अर्जुन निवासी दुर्गवलिया को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मछली मारने और पैसे के बंटवारे को लेकर एक दिन पूर्व विवाद हुआ था। उसी विवाद में हत्या हुई है। शीघ्र ही हत्यारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़े: 28 दिसंबर को बिना ड्राइवर के चलेगी देश की पहली मेट्रो ट्रैन, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
यह खबर भी पढ़े: PM मोदी ने किसानों के लिए जारी किया 18000 करोड़, आपके खाते में पहुंचा या नहीं, ऐसे करें चेक…