आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह नामी सटोरिया गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी)और विश्वकर्मा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच पर लाखों रुपये का सट्टा लगाने वाले गिरोह का खुलासा किया है। वहीं इस पुलिस मौक से छह सटोरियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में सट्टा उपकरण व नकदी जब्त की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुलेष चौधरी ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी)और विश्वकर्मा थाना पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरूवार रात मुखबिर की सूचना आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते आरोपित मुकेश कुमार (36) निवासी सुजानगढ चुरू हाल श्यामकुंज फार्महाउस अक्षयपुरा विश्वकर्मा, मोहित कुमार (28) निवासी चड़ीगढ हरियाणा, फिरोज अंसारी (27), सुजल कुमार (36), प्रमोद वैद (52) और रमेश पारीक (40) निवासी पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 74 हजार 500 रुपये सट्टा रकम, 58 मोबाइल,2 लेपटॉप,एलईडी आदि सट्टा उपकरण व लाखों रुपये सट्टे का हिसाब-किताब जब्त किया गया है।

जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) को मुखबिर से सूचना मिली कि अक्षयपुरा स्थित श्यामकुंज फार्महाउस पर कुछ लोग आईपील क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे है। इस पर विश्वकर्मा थाना पुलिस के सहयोग से कार्रवाई कर फार्महाउस की घेराबंदी कर दबिश दी और क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते मिले छह नामी सटोरियों को गिरफ्तार किया गया।

यह खबर भी पढ़े: नवम्बर महीने में देश के सरकारी और निजी बैंक 8 दिन रहेंगे बंद

यह खबर भी पढ़े: तापसी पन्नू ने पूरी की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ की शूटिंग, सोशल मीडिया पर शेयर की ये पोस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

KXIP vs RR IPL Live Score | RR vs KXIP Live Match | KINGS XI PUNJAB vs RAJASTHAN ROYALS Match 50th Live Cricket Score And Latest Updates | पंजाब का पहला विकेट गिरा, आर्चर ने मनदीप को बिना खाता खोले आउट किया; राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी

Fri Oct 30 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 KXIP Vs RR IPL Live Score | RR Vs KXIP Live Match | KINGS XI PUNJAB Vs RAJASTHAN ROYALS Match 50th Live Cricket Score And Latest Updates अबु धाबी2 मिनट पहले कॉपी लिंक पंजाब के ओपनर मनदीप सिंह बिना खाता खोले आउट हुए। जोफ्रा […]