कोलकाता। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने 14.62 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किये है। इसकी अनुमानित कीमत 6,47,154 रुपये बताई गई है। इन आभूषणों को भारत से बांग्लादेश की सीमा चौकी हाकिमपुर, उत्तर 24 परगना जिले से होकर तस्करी के माध्यम से ले जाया जा रहा था।
शनिवार को बीएसएफ के सूत्रों ने बताया गया है कि जवानों ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की हरकत देखी, जो कुछ पोटलियों व पैकेटस को सोनाई नदी के रास्ते बांग्लादेश की तरफ भेजने की कोशिश कर रहे थे। जब सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें चुनौती दी, लेकिन तस्कर घनी आबादी व रिहाइशी इलाके का फायदा उठाते हुये अपना सामान छोड़कर भागने में सफल रहे। उनके सामानों से एक प्लास्टिक का रस्सा और एक बड़ा बैग बरामद हुआ, जिसके अंदर 6,47,154 रुपये की 14.62 किलोग्राम चांदी के आभूषण थे। जब्त आभूषणों को कस्टम कार्यालय तेन्तुलिया को सौंप दिया गया।
यह खबर भी पढ़े: चीनी सेना ने किबिथू के कवाई इलाके में भारतीय सेना को सौंपे पांचों अरुणाचली युवक
यह खबर भी पढ़े: BSF ने पाकिस्तान की साजिश को किया बेनकाब, भारत-पाक सीमा पर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद