पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला, दोनों पक्ष के आठ लोगों पर केस दर्ज

राजगढ़। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में विवेकानंद स्कूल रोड़ पर पुरानी रंजिश को लेकर गुर्जर और सौंधिया समाज के लोग आपस में भिड़ गए, दोनों ने एक-दूसरे पर डंडों से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें दोनों पक्ष के लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को आठ लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। 

पुलिस के अनुसार ग्राम रोजड़खुर्द निवासी किशनलाल (60) पुत्र हीरालाल सौंधिया ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर स्वामी विवेकानंद स्कूल रोड़ पर कृष्णा, शोभाराम, चेतराम और महेश गुर्जर निवासी बगा राजगड़ ने बेटे महेन्द्र का रास्ता रोककर गालियां शुरु कर दी। विरोध करने पर डंडों से हमला कर दिया, जिससे महेन्द्र को सिर में गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 307, 294, 341 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

वहीं सागरसिंह (36)पुत्र घीसालाल गुर्जर निवासी शिवप्रतापनगर राजगढ़ ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर स्कूल के सामने महेन्द्र, राहुल, दिलीप और जसवंत सौंधिया ने चेतराम को रास्ते में रोका और मारने की नीयत से डंडों से प्रहार कर दिया, जिससे गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने मामले में चार के खिलाफ धारा 307, 294, 341 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

यह खबर भी पढ़े: 70th death anniversary of Sardar Patel: किसने दी वल्लभभाई पटेल को “सरदार” की उपाधि? गांधी नहीं.. नेहरू नहीं..फिर कौन?

यह खबर भी पढ़े: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… किसान आंदोलन के चलते 17 दिसंबर तक प्रभावित रहेंगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ICC women's one day world cup 2022 schedule, final on 3 April England India New Zealand | न्यूजीलैंड में 4 मार्च से होगा टूर्नामेंट, टीम इंडिया 6 मार्च को क्वालिफायर से भिड़ेगी, 3 अप्रैल को मिलेगा नया चैम्पियन

Tue Dec 15 , 2020
Hindi News Sports ICC Women’s One Day World Cup 2022 Schedule, Final On 3 April England India New Zealand Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप वेलिंग्टन8 मिनट पहले कॉपी लिंक 2017 में हुए पिछले वुमन्स वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने फाइनल में […]