राजगढ़। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में विवेकानंद स्कूल रोड़ पर पुरानी रंजिश को लेकर गुर्जर और सौंधिया समाज के लोग आपस में भिड़ गए, दोनों ने एक-दूसरे पर डंडों से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें दोनों पक्ष के लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को आठ लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम रोजड़खुर्द निवासी किशनलाल (60) पुत्र हीरालाल सौंधिया ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर स्वामी विवेकानंद स्कूल रोड़ पर कृष्णा, शोभाराम, चेतराम और महेश गुर्जर निवासी बगा राजगड़ ने बेटे महेन्द्र का रास्ता रोककर गालियां शुरु कर दी। विरोध करने पर डंडों से हमला कर दिया, जिससे महेन्द्र को सिर में गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 307, 294, 341 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
वहीं सागरसिंह (36)पुत्र घीसालाल गुर्जर निवासी शिवप्रतापनगर राजगढ़ ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर स्कूल के सामने महेन्द्र, राहुल, दिलीप और जसवंत सौंधिया ने चेतराम को रास्ते में रोका और मारने की नीयत से डंडों से प्रहार कर दिया, जिससे गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने मामले में चार के खिलाफ धारा 307, 294, 341 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
यह खबर भी पढ़े: 70th death anniversary of Sardar Patel: किसने दी वल्लभभाई पटेल को “सरदार” की उपाधि? गांधी नहीं.. नेहरू नहीं..फिर कौन?
यह खबर भी पढ़े: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… किसान आंदोलन के चलते 17 दिसंबर तक प्रभावित रहेंगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें