हिंदू संगठन के नेता पर हमले का विरोध, कार्यकर्ताओं का मवाना थाने में धरना-हंगामा

मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र में चार दिन पहले हिंदू संगठन के नेता पर हुए हमले के विरोध में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। त्रकार्यकर्ताओं ने मवाना कोतवाली में धरना देते हुए सीओ को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सोमवार तक का समय दिया है।

मवाना कस्बे की नालंदा कॉलोनी निवासी रजनीश विश्वकर्मा हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी हैं। रजनीश का आरोप है कि चार दिन पहले अशोक विहार निवासी सागर और उसके कुछ साथियों ने रजनीश पर हमला कर दिया, जिसमें रजनीश घायल हो गए। गुरुवार को हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष कपिल शर्मा, देवेंद्र शर्मा, गगन सोम सहित कईं कार्यकर्ताओं ने मवाना कोतवाली का घेराव करते हुए हंगामा कर दिया।

 हिंदू संगठन के पदाधिकारी कोतवाली में धरना देकर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अब तक किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है। घंटों हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह और थाना प्रभारी सतीश कुमार ने हिंदू संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता की। इसके बाद संगठन के नेताओं ने पुलिस को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सोमवार तक का समय दिया है।

यह खबर भी पढ़े: कांग्रेस ने राहुल एवं प्रियंका को रोके जाने पर लोकतंत्र के लिए बताया दुर्भाग्यपूर्ण

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान: दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी से कुछ जिलों में बूंदाबांदी के संकेत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Localcircles Survey| 71 percent of the country's parents are not in favor of sending children to school, 34 percent said that schools should be opened in the next session only | देश के 71 फीसदी पैरेंट्स बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं, 34 फीसदी ने कहा अगले सत्र में ही खोले जाएं स्कूल

Thu Oct 1 , 2020
Hindi News Career Localcircles Survey| 71 Percent Of The Country’s Parents Are Not In Favor Of Sending Children To School, 34 Percent Said That Schools Should Be Opened In The Next Session Only एक घंटा पहले कॉपी लिंक कोरोना की वजह से चल रहे लॉकडाउन के बाद देश में अब […]