फर्रुखाबाद। शमशाबाद पुलिस ने सोमवार को देर रात मुठभेड़ के दौरान टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से नाजायज असलहे व कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस कप्तान अशोक कुमार मीणा ने बताया कि शमशाबाद के गांव चोखंडा निवासी चेतन सक्सेना पुत्र संतोष सक्सेना दर्जनों अपराधों में वांछित चल रहा है। उसे टॉप टेन अपराधियों की श्रेणी में रखा गया है। बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में सोमवार को देर रात पुलिस को सूचना मिली के चेतन सक्सेना अपने साथियों के साथ किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा हुआ है।
इस सूचना पर कायमगंज के क्षेत्राधिकारी और शमशाबाद थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ उसे पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही टॉप टेन अपराधी ने जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। पुलिस ने घेराबंदी करके चेतन सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया। चेतन सक्सेना के कब्जे से एक 12 बोर तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। चेतन सक्सेना को पुलिस ने आज न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने 14 दिन के रिमांड पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया है।
यह खबर भी पढ़े: जामिया दंगे व शाहीन बाग प्रदर्शन को पूरा हुआ एक साल, जानिए किस तरह घटी थी घटना
यह खबर भी पढ़े: दसवीं की छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर किया यौन शोषण, फिर फोटो वायरल व 20 लाख की डिमांड