पौड़ी। चौबट्टाखाल तहसील में दुष्कर्म पीड़ित एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया। पीड़ित के पिता की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ पोक्सो के तहत दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। राजस्व पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है।
शुक्रवार को तहसील पौड़ी के एक गांव की किशोरी ने कीटनाशक पदार्थ निगलकर आत्महत्या का प्रयास किया। स्वजन आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय लाए। वहां नाबालिग ने स्थिति सुधरने पर स्वजनों को दुष्कर्म की बात बताई। नाबालिग चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र में अपने ननिहाल में रहती है।
नाबालिग ने स्वजनों को बताया कि दो सितम्बर को ननिहाल गांव के रास्ते में गांव के ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। वह डर की वजह से किसी को नहीं बता पाई। 3 सितम्बर को वह अपने गांव आई। लेकिन घटना के बारे में जानकारी देने का साहस नहीं जुटा पाई।
नायब तहसीलदार चौबट्टाखाल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित के पिता की शिकायत पर आरोपित युवक के खिलाफ पोक्सो के तहत दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा है। जल्द ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए पत्र भेजा गया है।
यह खबर भी पढ़े: कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी समीरा रेड्डी ने सुनाई आपबीती, बोलीं- किसिंग सीन करने से मना किया तो मेकर्स ने…
यह खबर भी पढ़े: Samsung लाया भारत का पहला 7000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, मिलेगा सबकुछ