महिला कांस्टेबल के पति ने अज्ञात कारणों के चलते लगाया फांसी का फंदा

जयपुर। हरमाडा इलाके में मंगलवार देर रात महिला कांस्टेबल के पति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है।

थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक विजय सिंह (41) मूलत निवासी नीमका थाना जिला सीकर हाल ग्रीन नगर लोडामंडी हरमाडा का रहने वाला है,जो इन्शोरेंस कम्पनी मेें काम करता है। प्रारम्भिक जांच पडताल में सामने आया कि मृतक की पत्नी  राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल है और जो वर्तमान में राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर तैनात है। मृतक विजय सिंह ने मंगलवार रात को खाना खाया और फिर वह अपने कमरे में चला गया। जिसने देर रात रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। बुधवार सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों द्वारा कमरे में जाने पर वह फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे से शव को उतारा और एम्बूलेंस की मदद से अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे कारणों का पता चल सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस संबंध में परिजनों से पूछताछ करने में जुटी है।

यह खबर भी पढ़े: पीएम केयर्स फंड को लेकर कांग्रेस फिर हमलावर, प्रधानमंत्री से पूछे 10 सवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Virat Kohli: Virat Kohli Warning To Australia Ahead India Vs AUS 1st Test | कोहली बोले- मैं न्यू इंडिया का रिप्रेजेंटेटिव; चैपल ने विराट को ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स की तरह आक्रामक बताया था

Wed Dec 16 , 2020
Hindi News Sports Virat Kohli: Virat Kohli Warning To Australia Ahead India Vs AUS 1st Test Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एडिलेड11 मिनट पहले कॉपी लिंक कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे। उनके बाद रहाणे टीम की […]