काम पर निकली महिला के साथ खेत में सामूहिक दुष्कर्म, बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर काम करती है पीड़िता

औरैया। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक पीड़िता ने बताया कि व आरसीसी कंपनी प्लांट मिहौली जो बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर काम करती है। इसी प्लांट में वह पांच माह से बर्तन धोने का काम करती है। 26 दिसंबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे वह काम करके प्लांट से घर के लिए निकली थी।

जैसे ही लगभग साढ़े नौ बजे वह जोगीपुर गांव की सड़क पर पहुंची। तभी तीन लोगों ने मेरा पीछा किया। पीड़िता ने बताया कि इस पर वह तेज गति से चलने लगी लेकिन जैसे ही वह रास्ते में सुरेंद्र अवस्थी के खेत के पास पहुंची कि तभी उन तीनों में एक सरीफुल नाम के व्यक्ति ने उसका मुंह पकड़कर खेत में गिरा लिया। तथा मेरे साथ गलत काम किया। 

इस दौरान मौजूद दो अज्ञात लोगों ने उसका मुंह तथा गला दबा दिया। यही नहीं तीनों ने मारापीटा। जिससे मैं बेहोश हो गई। फिर प्लांट पर काम करने वाले सौरभ को फोन किया। इस पर सौरभ मुझे प्लांट ले गया। तथा प्लांट में प्लांट इंचार्ज व अन्य लोग मिले। जिन्होंने मुझे कहा कि मामला यहीं पर रफा-दफा कर दो। फिर मुझे सरकारी हस्पीटल ले गए तथा डॉक्टर को दिखाया।

फिर मुझे सभी लोग प्लांट की गाड़ी में मेरे घर छोड़ गए। फिर मैं अपने पति के साथ थाने पर आई हूं। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपी सरीफुल निवासी हाल पता बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे प्लांट मिहौली व दो अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद घटना को लेकर तीन को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। 

यह खबर भी पढ़े: नोबेल विजेता अमर्त्य सेन के समर्थन में उतरे ममता कैबिनेट के मंत्री, कहा- केन्द्र के विरोध में बोलने पर साजिश रच रही है मोदी सरकार

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ISL 2020 SC East Bengal held off Chennai FC on a 2–2 draw thanks to a superb two goals from German midfielder Matty Steeman | जर्मन मिडफील्डर मेटी स्टीमन के शानदार दो गोलों की मदद से एससी ईस्ट बंगाल ने चेन्नइयन FC  को 2-2 से ड्रॉ पर रोका

Sun Dec 27 , 2020
Hindi News Sports ISL 2020 SC East Bengal Held Off Chennai FC On A 2–2 Draw Thanks To A Superb Two Goals From German Midfielder Matty Steeman Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 14 घंटे पहले कॉपी लिंक ISL मे शनिवार रात […]