राजगढ़। जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ी में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी ने गांव के तीन लड़कों पर बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने और विरोध पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुधवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम टोड़ी निवासी 14 वर्षीय किशोरी ने बताया कि गांव के तीन लड़कों ने गत दिवस उसके घर आकर बुरी नीयत से हाथ पकड़ा और छेड़खानी शुरु कर दी। किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। मौके से फरार आरोपित भी नाबालिग बताए गए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 354, 354ए, 506, 7/8 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
यह खबर भी पढ़े: राहुल का मोदी पर तंज, बोले- ‘1971 में पड़ोसी देश मानते थे भारतीय प्रधानमंत्री का लोहा’