The Ballon d’Or will not be awarded this year due to the extraordinary conditions created by the coronavirus pandemic, organisers France Football announced | 64 साल में पहली बार इस साल दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर के लिए नहीं दिया जाएगा बैलन डी’ओर अवॉर्ड, पिछले साल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार जीता था

  • Hindi News
  • Sports
  • The Ballon D’Or Will Not Be Awarded This Year Due To The Extraordinary Conditions Created By The Coronavirus Pandemic, Organisers France Football Announced

8 घंटे पहलेलेखक: विष्णु शर्मा

लियोनल मेसी पिछले साल 2 दिसंबर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए थे। पेरिस में हुए समारोह में उन्होंने रिकॉर्ड छठी बार बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीता था। इस मामले में भी उन्होंने रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ा था। -फाइल

  • फ्रांस फुटबॉल ने कहा कि इस साल फ्रेंच लीग-1 समेत कई बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट रद्द करने पड़े, ऐसे में बेस्ट फुटबॉलर चुनने के लिए वोटिंग कराना सही नहीं होगा
  • 2018 में महिला फुटबॉल के लिए शुरू किए गए बैलन डी’ओर अवॉर्ड को भी इस साल कैंसिल कर दिया गया है

कोरोनावायरस के कारण 64 साल में पहली बार इस साल दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर के लिए बैलन डी’ओर अवॉर्ड नहीं दिया जाएगा। इस अवॉर्ड के आयोजक फ्रांस फुटबॉल ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

1956 के बाद यह पहला मौका है, जब किसी भी फुटबॉल खिलाड़ी को यह अवॉर्ड नहीं दिया जाएगा। यह पुरस्कार साल के बेस्ट फुटबॉलर को दिया जाता है और सबसे पहले इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ी स्टेनली मैथ्यूज को दिया गया था। पिछले साल अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी को रिकॉर्ड छठी बार यह अवॉर्ड मिला था। 

मौजूदा हालात में बेस्ट फुटबॉलर के लिए वोटिंग कराना सही नहीं: फ्रांस फुटबॉल

फ्रांस फुटबॉल ने कहा कि इस साल फ्रेंच लीग-1 समेत कई बड़े लीग फुटबॉल टूर्नामेंट रद्द करने पड़े। ऐसे में दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर का चयन करने के लिए वोटिंग कराना सही नहीं होगा। इसकी एक वजह यह भी है कि सीजन के ज्यादातर मुकाबले बिना दर्शकों के ही खेले गए।

2021 में अवॉर्ड सेरेमनी कराई जा सकती है

मौजूदा हालात में ऐसा फैसला लेना मुश्किल था, लेकिन तमाम स्टैकहोल्डर्स से बातचीत के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि सुरक्षा सबसे जरूरी है। हम 2021 में अवॉर्ड सेरेमनी कराने की कोशिश करेंगे।

बिना दर्शकों के खिलाड़ी को जज करना सही नहीं

आयोजकों ने कहा कि इस साल को सामान्य नहीं माना जा सकता है। आमतौर पर साल के 11 महीनों में से जनवरी और फरवरी में मोटे तौर पर आम राय बन जाती है कि इस साल कौन से खिलाड़ी को यह सम्मान मिलेगा। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आगे भी जो मुकाबले होंगे वे भी बंद स्टेडियम और पांच रिप्लेसमेंट के साथ खेले जाएंगे।

2018 में महिला फुटबॉलर के लिए शुरू किए गए बैलन डी’ओर’ अवॉर्ड को भी इस साल कैंसिल कर दिया गया है। महिला वर्ग में बेस्ट यंग फुटबॉलर को केपा ट्रॉफी और बेस्ट गोलकीपर को याशिन अवॉर्ड दिया जाता है। 

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Union Education Minister tweets about clash between JEE Main-NDA exams dates, assures students for examinations | JEE मेन और NDA की तरीखों में कोई क्लैश नहीं होगा, एचआरडी मंत्री निशंक के भरोसे वाले ट्वीट के बाद फिर बदल सकती है तारीख

Wed Jul 22 , 2020
Hindi News Career Union Education Minister Tweets About Clash Between JEE Main NDA Exams Dates, Assures Students For Examinations 3 घंटे पहले कॉपी लिंक दो बार टलने के बाद अब 1 से 6 सितंबर तक आयोजित होगी JEE मेन इस साल UPSC NDA की लिखित परीक्षा भी 6 सितंबर को […]

You May Like