India vs Australia Boxing Day Test| Ind vs Aus (India Tour of Auatralia 2020) 2nd Test At MCG Team India Playing XI announced | दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल और सिराज डेब्यू करेंगे, साहा की जगह पंत को मौका

  • Hindi News
  • Sports
  • India Vs Australia Boxing Day Test| Ind Vs Aus (India Tour Of Auatralia 2020) 2nd Test At MCG Team India Playing XI Announced

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मेलबर्न2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हेड कोच रवि शास्त्री के साथ कप्तान अजिंक्य रहाणे।

चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है। दो प्लेयर्स टेस्ट डेब्यू करेंगे। ये हैं- शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋद्धिमान साहा से लेकर ऋषभ पंत को सौंपी गई है। पहले टेस्ट में ओपनिंग करने वाले पृथ्वी शॉ को बाहर कर दिया गया है। वहीं, रविंद्र जडेजा को टीम में जगह मिली है।

कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर भारत लौट आए हैं। इसलिए कप्तानी का जिम्मा अजिंक्य रहाणे को सौंपा गया है। मिडल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा उप कप्तान होंगे।

टीम इस तरह है
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

ऑलराउंड ऑप्शन होने के कारण जडेजा को मौका
जडेजा ने भारत के लिए 49 टेस्ट मैच में 35 से ज्यादा की औसत से 1,869 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 14 फिफ्टी शामिल हैं। उन्होंने अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर भी फिफ्टी लगाई थी। इसके अलावा उन्होंने 49 टेस्ट मैच में 24.63 की औसत से 213 विकेट भी लिए हैं। इसलिए बतौर ऑलराउंडर उन्हें प्लेइंग-11 में जगह दी गई है।

राहुल को जगह नहीं
वॉर्मअप मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लोकेश राहुल को इस बार भी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई। सुनील गावस्कर समेत कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने राहुल को टीम में शामिल करने की मांग की थी। लेकिन, टीम मैनेजमेंट ने हनुमा विहारी को शायद इसलिए मौका दिया, क्योंकि वे पार्ट टाइम स्पिन भी कर सकते हैं।

खराब फॉर्म की वजह से शॉ टीम से बाहर
भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे। पहली पारी में वे खाता भी नहीं खोल सके थे और मैच की दूसरी बॉल पर ही मिचेल स्टार्क ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया था। दूसरी पारी में खाता तो खोला, लेकिन 4 रन ही बना सके और पैट कमिंस की बॉल पर बोल्ड हो गए थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC ESE Main 2020| UPSC released Detailed application form (DAF) for engineering service mains examination, candidates can fill the application form till 05 January on upsc.gov.in | इंजीनियरिंग सर्विस मेन्‍स परीक्षा के लिए डीटेल्‍ड एप्लिकेशन फॉर्म जारी, 05 जनवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध रहेगा फॉर्म

Fri Dec 25 , 2020
Hindi News Career UPSC ESE Main 2020| UPSC Released Detailed Application Form (DAF) For Engineering Service Mains Examination, Candidates Can Fill The Application Form Till 05 January On Upsc.gov.in Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 2 घंटे पहले कॉपी लिंक यूनियन पब्लिक […]

You May Like