नई दिल्ली। गुरु-शिष्य का रिश्ता एक बेहद ही पवित्र रिश्ता माना जाता था। परन्तु तेलंगाना के भद्रदरी कोठागुडेम जिले में आज गुरू तथा शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है।
यहां एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने 5 नाबालिग छात्राओं को जबरन अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ गलत काम किया। पुलिस ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रधानाध्यापक ने अगस्त से अब तक स्कूल के भीतर 7 से 11 वर्ष की आयु की पांच लड़कियों को शिकार बनाया।
कहा जा रहा है कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब दो छात्राएं अस्वस्थ हो गईं तथा उनमें से एक ने अपनी माता को अपने साथ हुए यौन शोषण की बात की। इस वारदात के सामने आने के पश्चात स्कूल की दूसरी लड़कियों से पूछताछ की गई तब इसका भंडाफोड़ हुआ।
लड़कियों संग बलात्कार करने से पहले प्रधानाध्यापक ने बच्चियों को अश्लील वीडियो देखने हेतु मजबूर किया। साथ ही धमकी दी कि वे इस संबंध में किसी को बताया तो इसका नतीजा अच्छा नहीं होगा।
यह खबर भी पढ़े: अब उपचुनाव, मंत्रिमंडल का विस्तार व राजनीतिक नियुक्तियों से पार पाना गहलोत सरकार के लिए बनेगा चुनौती