पिता के डांटने पर बेटे ने की आत्महत्या

आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र के सेमरा रोड पर शुक्रवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जानकारी होते ही पुलिस और मृतक के परिजन  घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने पेड़ से लटके शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

डालचंद (22) पुत्र राजकुमार खंदौली के गांव नगला अर्जुन में रहता था| वह एक फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करता था। उसके तीन भाई हैं। डालचंद की अभी शादी नहीं हुई थी। परिजनों  के अनुसार शुक्रवार शाम को वह घर पर छिपकर सिगरेट पी रहा था। जब पिता ने उसे देखा तो डांट दिया। 

उन्होंने उससे सिगरेट की आदत छुड़वाने को बुरा भला भी कहा। इससे गुस्सा होकर डालचंद घर से निकल गया। परिजन इंतजार करते रहे लेकिन काफी देर होने के बाद भी वह घर नहीं लौटा। परिजनों को उसकी चिंता होने लगी| आसपास देर रात तक उसे ढूंढते रहे, उसके दोस्तों से भी पूछा लेकिन काफी तलाश करने के बाद जानकारी नहीं मिली। सुबह गांव के बाहर पेड़ से उसका शव लटका मिला। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

थाना प्रभारी खंदौली अरविंद निर्वाल ने बताया कि शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। परिजनों से भी डालचंद के बारे में पूछताछ की जा रही है| 

यह खबर भी पढ़े: दिल्ली कूच से पहले बोले बेनीवाल- कृषि कानून वापस नहीं तो समर्थन वापस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Syed Mushtaq Ali Trophy MS Dhoni will go straight into the IPL, but Suresh Raina will play the Syed Mushtaq Ali Trophy for the preparation of the tournament | धोनी सीधे IPL में उतरेंगे, लेकिन सुरेश रैना टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलेंगे

Sat Dec 26 , 2020
Hindi News Sports Syed Mushtaq Ali Trophy MS Dhoni Will Go Straight Into The IPL, But Suresh Raina Will Play The Syed Mushtaq Ali Trophy For The Preparation Of The Tournament Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मुंबई10 घंटे पहले महेंद्र सिंह […]