विवाहिता ने दो मासूम बच्चों के साथ टांके में कूदकर की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी

बाड़मेर। पचपदरा उपखंड के पाटोदी कस्बे में मंगलवार रात एक विवाहिता ने दो मासूम बच्चों के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस हादसे की सूचना मिलते ही बुधवार सवेरे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शवों को पचपदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया। पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं।

पुलिस के अनुसार पाटोदी कस्बे के महाजनों का बास इलाके में मंजूदेवी (27) पत्नी कमल किशोर जैन बीती रात अपने घर में बने टांके में अपने दो मासूम तरुणकुमार (6) व भावेश (3) को लेकर कूद गई। घटना के करीब 3 घंटे बाद परिजनों ने घर में बने टांके का ढक्कन खुला देखा तो उन्हें संदेह हुआ। इसके बाद तीनों के शव टांके के अंदर तैरते मिले। इसकी सूचना पीहर पक्ष को दी गई। 

पीहर पक्ष के बुधवार सवेरे यहां पहुंचने पर उनकी मौजूदगी में शव को टांके से बाहर निकलवाकर पचपदरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजे गए। मृतका के भाई पचपदरा निवासी सवाईमल पुत्र रतन लाल जैन ने मामला दर्ज करवाया कि मंजू देवी के ससुराल पक्ष के लोग उसे काफी समय से प्रताडि़त कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। तीनों शवों का पचपदरा सीएचसी से पोस्टमार्टम करवाकर ससुराल वालों को सुपुर्द किए गए।

यह खबर भी पढ़े: Love Horoscope of 09 December 2020: लव रोमांस को लेकर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जानिए आज का लव राशिफल

यह खबर भी पढ़े: शॉर्ट ड्रेस में इन एक्ट्रेसेस ने मचाई थी खलबली, हॉटनेस देख उड़ जाएगी आपकी रातों की नींद, देखें फोटोज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Green, Swepson included in Australia A squad for pink-ball warm-up game Before Pink Ball test Between India vs Australia | ऑस्ट्रेलिया-A में ग्रीन और स्वेप्सन टीम में शामिल, 11 दिसंबर से सिडनी में होना है मुकाबला

Wed Dec 9 , 2020
Hindi News Sports Cricket Green, Swepson Included In Australia A Squad For Pink ball Warm up Game Before Pink Ball Test Between India Vs Australia Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनी14 मिनट पहले कॉपी लिंक पहले वॉर्म-अप मैच में कैमरून ग्रीन […]