संपत्ति विवाद में एक साल के मासूम बच्चे को शौचालय की टंकी में फेंककर उतारा मौत के घाट

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना इलाके के चरण गांव में एक साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान चरण निवासी हरिओम सोनी के बेटे के रूप में की गई है। 

मिली सूचना की माने तो हरिओम सोनी के पिता ने अपनी सारी संपत्ति उसकी पत्नी के नाम से कर दी थी तथा इस बात को लेकर हरिओम के भाई से उनका मतभेद चल रहा था। बीते बुधवार की रात हरिओम की पत्नी और उसकी भाभी के मध्य इस बात को लेकर तीखी बहस हुई थी। 

इस झगड़े के पश्चात रात के अंधेरे में ही किसी वक्त बच्चे को उठाकर शौचालय की टंकी में फेंक दिया गया। बच्चे की माता ने उसे तलाशना शुरू किया तो वह नहीं मिला। बच्चे के बंद घर से गायब होने के पश्चात रात में घर में चीख पुकार मच गई। 

सवेरे होते हीं चीख-पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जुटने लगी। इसी मध्य किसी तरह से घरवालों को मालुम हुआ बच्चे को शौचालय की टंकी में फेंक दिया गया है। वारदात की जानकारी मिलते हीं माली थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई तथा ग्रामीणों की मौजूदगी में शौचालय की टंकी में एक शख्स को उतारा गया, जहां से बच्चे की लाश जब्त हुई। अभी लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है एवं मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। 

यह खबर भी पढ़े: बिना मेकअप और हेयर स्टाइल के नजर आई अंकिता लोखंडे, देखें PICS



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पांच साल से बहार काम करता था बेटा, घर लौटते ही पिता ने मांगा हिसाब, तो पुत्र ने उठाया चाकू और फिर...

Fri Dec 18 , 2020
छपरा। जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी मिर्जापुर गांव में पिता ने अपने पुत्र से पांच वर्ष की कमाई के बारे में पूछा तो, उसने खुद को चाकू घोप लिया। घटना बुधवार की रात की है। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। […]