छतरपुर। जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 65 वर्षीय वृद्ध ने 6 साल की मासूम बच्ची से अश्लील हरकत की। इस शर्मनाक घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
लवकुशनगर थाना प्रभारी राजेश सिंह बंजारे ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में शनिवार की शाम करीब 4 बजे एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची अपने घर में खेल रही थी, तभी गांव के ही एक 65 वर्षीय व्यक्ति ने उसे अपनी गोद मे बैठा लिया। इसके बाद उसने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। इसी बीच वृद्ध की हरकत बच्ची की बड़ी बहिन ने देख ली और फिर वृद्ध की शिकायत थाने में की गई। बहरहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। वहां वृद्ध को जैसे ही पता चला कि उसकी शिकायत थाने में की गई है वह मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी का दावा भी किया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़े: भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती भव्य रूप से मनाया जाये : डॉ नीलकंठ तिवारी