कलयुगी पिता ने मिट्टी का तेल डालकर मासूम को लगा दी आग

फतेहपुर। जिले मे गुरुवार को कलयुगी पिता ने अपने मासूम बच्चे को जिंदा जलाने का प्रयास किया। पिता दरिंदा बन बैठा और बच्चे की जान का प्यासा हो गया। उसने बच्चे को केरोसिन डाल कर आग के हवाले कर दिया। कोहराम सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए और उन्होंने बुरी तरह जले बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार, गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी गौतम सिंह पुत्र रंजीत सिंह अपनी पत्नी रानी पर किसी से नाजायज संबंध होने के शक पर पति और सास आये दिन उससे मारपीट व दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे। इसी से खफा पति ने अपने सात माह के मासूम बच्चे को केरोसिन डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। घटना में बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मामले में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। 

यह खबर भी पढ़े: शाहिद अफरीदी ने एमएस धोनी को बताया ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से बेहतर कप्तान, बताई ये वजह

यह खबर भी पढ़े: प्रियंका गांधी ने लोधी एस्‍टेट स्थित सरकारी बंगला किया खाली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020: Looking for sponsors to franchisees, 95% of inventory sold, every franchise generated revenue of 200 crores last season | फ्रेंचाइजी को स्पॉन्सर्स की तलाश, 95% इन्वेंट्री बेची, पिछले सीजन में हर फ्रेंचाइजी ने 200 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था

Fri Jul 31 , 2020
Hindi News Sports Cricket IPL 2020: Looking For Sponsors To Franchisees, 95% Of Inventory Sold, Every Franchise Generated Revenue Of 200 Crores Last Season मुंबई4 दिन पहले आईपीएल इस साल फेस्टिवल सीजन में हो रहा है, ऐसे में फ्रेंचाइजियों को उम्मीद है कि जो स्पॉन्सर्स उनके हाथ से चले गए […]