जोधपुर। निकटवर्ती बनाड़ रोड स्थित सारण नगर ए में एटीएम के सामने किराए पर रहने वाले 12वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने घर में चुन्नी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वजह पता नहीं चली है। वह भोले स्वभाव का बताया गया है और कुछ दिन से उदास चल रहा था। उसके मोबाइल में किसी लडक़ी से चैट भी होती आ रही थी। फिलहाल पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है। सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया।
बनाड़ थाने के हैडकांस्टेबल रतनाराम ने बताया कि मूलत: पीपाड़शहर के बिनावास हाल सारण नगर ए में एटीएम के सामने किराए पर रहने वाला 19 साल का महेंद्र पुत्र बुधाराम सारण 12 कला का छात्र था। उसके परिवार लोग पिछले तीन चार दिनों से गांव गए हुए थे। इस बीच वह घर पर अकेला ही था। रविवार वह कमरें में फंदे पर लटका नजर आया। गली के बच्चे खेलते हुए बॉल लेने उसके घर पर गए तब वह फंदे पर लटका दिखा। इस पर पास वाले दुकानदार को सूचना दिए जाने के बाद घरवालों व पुलिस को सूचना दी गई।
हैडकांस्टेबल रतनाराम के अनुसार महेंद्र भोले स्वभाव का था और कुछ दिनों से उदास भी चल रहा था। घरवालों उसके गुमसुम रहने का कारण भी पूछा था। मगर उसने नहीं बताया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मगर उसके मोबाइल में किसी लडक़ी से चैट होने का पता लगा है। उसके भाई गोविंद सारण की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। सोमवार को शव का एमजीएच में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया।
यह खबर भी पढ़े: एक ख़ानदान के इर्द-गिर्द सिमटकर रह गई कांग्रेस के नेता गांधीजी को भले भुला बैठे : भाजपा