हरिद्वार। ऋषिकुल के पास एक कॉलोनी में मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या करने का मामले में पुलिस ने आरोपित को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। मासूम की लाश उसके घर से कुछ दूरी पर तीनमंजिला भवन के एक कमरे से बरामद हुई है। बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है।
पकड़ा गया आरोपित रामतीर्थ यादव निवासी ऋषिकुल हरिद्वार, हरिद्वार के एक बड़े प्रॉपर्टी डीलर का भांजा है। पुलिस के मुताबिक आरोपित ने निर्मम तरीके से मासूम की गला दबाकर हत्या की। उसके बाद मासूम के हाथ-पैरों को बांधकर एक रैक में छुपा दिया।
सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद नाराज लोगों ने घर में तोड़फोड़ करते हुए एक कार में आग लगा दी थी। जानकारी के मुताबिक, बच्ची रविवार दोपहर करीब तीन बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसके बाद वह कॉलोनी से लापता हो गई। काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। उसका कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने मायापुर चौकी को पूरी जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी की जांच की और आसपास के घरों की तलाशी ली। इस दौरान एक मकान की तीसरी मंजिल से कमरे में मासूम का शव बरामद हुआ।
यह खबर भी पढ़े: अगर आप भी Indigestion की समस्या से हैं परेशान, तो अपनाए ये 6 उपाय, जल्द मिलेगा छुटकारा