विक्षिप्त टेनिस कोच भाई ने अपने मासूम भाई को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

जोधपुर। शहर के वीरदुर्गादास कॉलोनी में किराए पर रहने वाले एक 12 साल के मासूम की हत्या उसी के बड़े भाई ने चाकू से गोद कर दी। बाद में चुपचाप खिसक गया। देर रात महामंदिर पुलिस को सूचना मिली तब आरोपी भाई को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर लिया। हत्या की वहज आरंभिक तौर पर सामने नहीं आई है। आरोपी टेनिस का कोच है और छोटे बच्चों को टे्रनिंग देता है। बड़े भाई ने छोटे के सीने पर चाकू  से चार पांच वार किए। जिससे छोटा भाई घर की छत पर ही ढेर हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इनके पिता ने 23 साल पहले किसी जापानी महिला से शादी की थी। पिता की भी मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जाती है। 

महामंदिर थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी बुधाराम ने बताया कि पावटा बी रोड स्थित वीरदुर्गादास कॉलोनी में कैलाश दान चारण किराए पर पत्नी व पांच बच्चों के साथ रहते है। 23 साल पहले उन्होंने किसी जापानी महिला से अन्तरजातीय विवाह किया था। इसमें बाद तीन पुत्रियों और दो पुत्र 23 साल का रमन और 12 साल का रॉय हुआ था। रमन बच्चों को टेनिस की टे्रनिंग देता है। मगर उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। खुद कैलाशदान की मानसिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है। 

कार्यवाहक थानाधिकारी बुधाराम ने बताया कि घटना के अनुसार बुधवार की शाम साढ़े छह बजे के आस पास रमन अपने छोटे भाई 12 साल के रॉय को छत पर लेकर गया था। वक्त मां और तीनों बहनें नीचे ही थी। छत पर ले जाकर किसी बात को लेकर रॉय के सीने में चाकू से चार पांच वार कर दिए। इससे रॉय मौके पर ही ढेर हो गया। फिर रमन चुपचाप वहां से खिसक गया। 

इस बीच रॉय का पता नहीं चलने पर घर में मौजूद मां व बहनों ने ढूंढने का प्रयास किया तब वह छत पर रक्तरंजित हालत में मिला। इस पर तत्काल उसे महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। मगर यहां लाए जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। पुलिस को घटना के संबंध में देर रात सवा दस बजे सूचना मिली। तब पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया।

पांच भाई बहनों में सबसे छोटा रॉय: 

थाना प्रभारी बुधाराम ने बताया कि मृतक रॉय पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था। रमन टेनिस कोच था और छोटे बच्चों को टेनिस सिखाता था। इसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। 

रेलवे स्टेशन से दस्तयाब: 

पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आई और रमन की तलाश आरंभ करवाई गई। तब वह रेलवे स्टेशन पर घूमते मिल गया। पुलिस ने उसे दस्तयाब कर लिया। पुलिस ने आज सुबह शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद अग्रिम अनुसंधान आरंभ किया है। हत्या की वजह आरंभिक तौर पर सामने नहीं है मगर रमन को मानसिक रूप से पीडि़त होना बताया जाता है। वह घरवालों से अलग माता का थान क्षेत्र में भी रहता है। 

मकान मालिक ने दी रिपोर्ट :

घटना के संबंध में घर मालिक वीरदुर्गादास कॉलोनी निवासी दीपक पुत्र हरिशचंद्र अरोड़ा की तरफ से महामंदिर थाने में हत्या की रिपोर्ट रमन के खिलाफ दी गई है। 

यह खबर भी पढ़े: बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर में कैसे मिलता है डिस्काउंट, जानने के लिए यहां करें क्लिक

यह खबर भी पढ़े: सेलिना जेटली ने बयां किया अपने बच्चे की मौत का दर्द, पढ़कर आप भी आंसू नहीं रोक पायेगे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मन्दिर के पुजारी की गला रेत कर हत्या का प्रयास, गम्भीर

Thu Nov 19 , 2020
संतकबीर नगर। जिले के घनघटा थाना क्षेत्र के पचरा डिहवा स्थित देइमाई मन्दिर के पुजारी की बदमाशों ने गला रेत हत्या का प्रयास किया है। घटना के समय वक्त पुजारी सो रहे थे। पुजारी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना का कारण पैतृक सम्पत्ति का विवाद बताया […]