Sir Don Bradman debut Test cap sold for 340,000 us dollars 2.51 crore rupee | 92 साल बाद 2.51 करोड़ रुपए में बिकी; टेस्ट कैप नीलामी में वॉर्न सर डोनाल्ड से काफी आगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Sir Don Bradman Debut Test Cap Sold For 340,000 Us Dollars 2.51 Crore Rupee

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कैनबरा12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सर ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 30 नवंबर, 1928 को ब्रिसबेन में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।

ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड बैट्समैन सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (डॉन ब्रैडमैन) की डेब्यू टेस्ट कैप नीलाम हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के ही एक बिजनेसमैन ने उनका पहला बैगी ग्रीन टेस्ट कैप 3,40,000 यूएस डॉलर (करीब 2.51 करोड़ रुपए) में एक ऑक्शन में खरीदा। सर ब्रैडमैन ने 1928 में अपना डेब्यू मैच खेला था।

यह क्रिकेट की किसी भी यादगार वस्तु को खरीदने के लिए दूसरी सबसे ज्यादा कीमत दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के ही शेन वॉर्न की टेस्ट कैप 7,60,000 यूएस डॉलर (करीब 5.61 करोड़ रुपए) में बिकी थी। वॉर्न ने 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।

ऑस्ट्रेलिया के फ्रीडमैन ने खरीदा कैप

ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन और रोड माइक्रो-फोन्स के फाउंडर पीटर फ्रीडमैन ने सर ब्रैडमैन के डेब्यू कैप को खरीदा। फ्रीडमैन ने ही इस साल निर्वाना के फ्रंट मैन कर्ट कोबेन के गिटार को 6.8 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 50 करोड़ रुपए) में खरीदा था।

फ्रीडमैन ने डेब्यू कैप खरीदने के बाद कहा, ‘सर ब्रैडमैन महान खिलाड़ी हैं। वे क्रिकेट के साथ-साथ सभी स्पोर्ट्स को मिलाकर दुनिया के सबसे बेहतरीन एथलीट्स में से एक हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए एक आइकन भी हैं। मैं इस कैप को खरीदकर बेहद खुश हूं।’

क्रिमिनल एक्टिविटी से बचाने के लिए कैप नीलाम की गई

सर ब्रैडमैन के डेब्यू कैप को नीलाम करने की सबसे बड़ी वजह क्रिमिनल एक्टिविटी से इसको बचाना रहा। ब्रैडमैन ने 1959 में इस कैप को अपने एडिलेड के पड़ोसी डनहम को गिफ्ट किया था। 2020 में मई में डनहम को फ्रॉड के आरोप में 8 साल की जेल हुई थी। डनहम पर इन्वेस्टर्स से 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 5.6 करोड़ रुपए) का आरोप था। इसके बाद ब्रैडमैन के कैप को बेचने और उससे अकाउंटेंट के पैसे चुकाने की भी कोशिश की गई।

सर ब्रैडमैन ने 1928 में खेला था पहला मैच

सर ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 30 नवंबर, 1928 को ब्रिसबेन में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। पहले मैच की दोनों पारी मिलाकर उन्होंने 19 रन बनाए थे। डेब्यू मैच की पहली पारी में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 18 रन और दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए 1 रन बनाए थे।

सर ब्रैडमैन ने 1949 में क्रिकेट को कहा अलविदा

सर ब्रैडमैन ने 1928 से लेकर 1948 तक, 20 साल में 52 टेस्ट मैच खेले। उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन बैट्समैन भी कहा जाता है। 1949 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 52 टेस्ट में 99.94 की औसत से 6,996 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर में 29 सेंचुरी लगाईं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

National Maths Day 2020| Research on more than 4 thousand theorems in the life of 32 years, the school in which Ramanujan failed twice in the 12th is named after his name, Mathematician Srinivasa Ramanujan Birthday | 32 साल के जीवन में 4 हजार से ज्यादा थ्योरम पर की रिसर्च, जिस स्कूल में 12वीं में दो बार फेल हुए आज उसी का नाम रामानुजन के नाम पर

Tue Dec 22 , 2020
Hindi News Career National Maths Day 2020| Research On More Than 4 Thousand Theorems In The Life Of 32 Years, The School In Which Ramanujan Failed Twice In The 12th Is Named After His Name, Mathematician Srinivasa Ramanujan Birthday Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें […]

You May Like